ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतीक्षा का अंत कब?
रापनि बस सेवा बंद रहने से हो रही काफी तकलीफे व दिक्कत
अमरावती/दि.28– इस समय रापनि कर्मियों की हडताल के चलते सरकारी बस सेवा पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों से शहर में पढाई-लिखाई हेतु आनेवाले शालेय विद्यार्थियों को काफी तकलीफों व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. उल्लेखनीय है कि, ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले कई बच्चे जिला परिषद की शालाओं में अपनी पढाई-लिखाई करते है और गांव में स्कुल की सुविधा नहीं रहने के चलते आसपास के तहसील क्षेत्रों व शहर में रोज जाना-आना करते हुए स्कुल जाते है. इसके लिए रापनि की बसों की मासिक पास निकाली जाती है. किंतु विगत दो माह से रापनि कर्मचारियों द्वारा हडताल की जा रही है. ऐसे में गांव-देहात से वास्ता रखनेवाले छात्र-छात्राओं को गांव से स्कुल आने-जाने हेतु निजी वाहनों का सहारा लेना पड रहा है. हालांकि निजी वाहनों के आने-जाने का कोई निश्चित समय तय नहीं होता. ऐसे में उन्हेें इन वाहनों की प्रतीक्षा करने में भी काफी लंबा समय खर्च करना पडता है.