अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जब कुलगुरु ने किया 50 फीट उंची इमारत से रैपलिंग

स्वयं मिसाल रखी डॉ. बारहाते ने

* विद्यापीठ का आव्हान शिविर
अमरावती /दि. 14- विद्यार्थियों के लिए शुरु आव्हान शिविर में जहां आपदा प्रबंधन के गुर सिखाएं जा रहे हैं. ऐसे में उपकुलपति डॉ. मिलिंद बारहाते ने स्वयं 50 फीट उंची इमारत से रैपलिंग कर विद्यार्थियों को साहसी बचावकार्य हेतु प्रेरित किया. उल्लेखनीय है कि, विद्यापीठ में आंतर विद्यापीठ आपदा प्रबंधन शिविर आव्हान जारी है. जिसमें विशेषज्ञ खास तौर से विद्यार्थियों को बाढ, आगजनी, प्राकृतिक आपदा, भूकंप जैसी परिस्थिति में राहत और बचावकार्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं. एक दर्जन से अधिक विद्यापीठों के विद्यार्थी इस शिविर में सहभागी है.
* प्र-कुलगुरु द्वारा टाइगर जंप
विद्यार्थियों को एनडीआरएफ की टुकडी आग, बाढ, सर्पदंश, रुग्ण वहन, पानी में डूबते को कैसे बचाएं आदि के बारे में प्रशिक्षण दे रही है. गुरुवार को रैपलिंग प्रशिक्षण के समय कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने स्वयं उंचाई से रैपलिंग कर विद्यार्थियों का जोश बढाया. प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे ने टाइगर जंप की. इस समय कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, नागपुर विवि के डॉ. सोपानदेव पिसे, संचालक डॉ. अजय लाड, संचालक डॉ. नीलेश कडू, उपकुलसचिव मंगेश वरखडे, चंद्रशेखर लोखंडे और प्रशिक्षण के लिए आई टीम के प्रबंधक और विविध मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button