अमरावती

एसटी की 210 फेरियां कब होंगी शुरू

मानव विकास बसों की 32 फेरियों पर भी लगा हुआ है ब्रेक

अमरावती/दि.13- राज्य परिवहन महामंडल का राज्य की सरकारी सेवा मेंं विलीनीकरण करने की मांग को लेकर एसटी कर्मचारियों ने लगातार पांच माह तक हडताल की. वहीं इससे पहले कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन की वजह से रापनि सेवा लंबे समय तक ठप रही और अब लॉकडाउन व हडताल खत्म होने के चलते रापनि की सरकारी बस सेवा धीरे-धीरे शुरू होकर सामान्य हो चली है और जिले के 8 आगारों से 1 हजार 290 बस फेरियां चलाई जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की 178 और मानव विकास की 32 ऐसी कुल 210 बस फेरियां अब भी बंद है. जिन्हें शुरू किये जाने को लेकर संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों व यात्रियों द्वारा सवाल पूछे जा रहे है.
उल्लेखनीय है कि, विगत पांच माह तक रापनि बस सेवा पूरी तरह से बंद थी. ऐसे में यात्रियों को डेढ-दो गुना पैसा अदा करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करनी पडी. वहीं अब एसटी कर्मियों की हडताल खत्म होते ही सभी यात्रियों को काफी राहत मिली है. इस समय शादी-ब्याह का सीझन रहने के चलते लोगबाग बडे पैमाने पर एक स्थान से दूसरे स्थान आना-जाना कर रहे है. ऐसे में रापनि की सभी बसें हाउसफुल्ल चल रही है. लेकिन अब भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चलनेवाली 178 बस फेरियों को बंद रखा गया है. वहीं स्कुल व कॉलेज में ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी रहने के चलते मानव विकास श्रेणीवाली 32 फेरियां भी नहीं चलाई जा रही. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में कुल 210 फेरियां बंद पडी है. जिनके दुबारा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है.

* कहां कितनी फेरियां हैं बंद
अमरावती – 30
बडनेरा – 25
वरूड – 20
चांदूर रेल्वे – 30
दर्यापुर – 15
मोर्शी – 18
चांदूर बाजार – 20
परतवाडा – 52

Related Articles

Back to top button