अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन का खामियाजा सबसे ज्यादा डीजे धारकों को भुगतना पडा है. वहीं इस बार अनलॉक में ज्यादा छूट मिलने पर भी डीजे धारकों को न्याय नहीं मिल पाया है. जिसके चलते शहर के डीजे धारक अब भी बुरे दौर से ही गुजर रहे है.
यहां बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई. इस लॉकडाउन का असर शुरुआती दौर में छोटे बडे व्यवसायों के साथ साथ शादी समारोह, विशेष त्यौहारोें के दौरान सडक पर उतरकर डीजे बजाकर आमदनी प्राप्त कर गुजर बसर करने वाले डीजे धारकों पर भी हुआ है. इस महामारी बचने के लिए प्रशासन को डीजे धारकों ने पूरी तरह से सहयोग देने का काम किया है, लेकिन जैसे ही कोरोना महामारी संक्रमितों की संख्या कम होते ही राज्य सरकार ने छोटे-बडे उद्योगों, परिवहन सेवा, प्रतिष्ठान, दुकानों, शराब दुकान, रेस्टॉरेंट्, होटलों को कोरोना नियमावली का कडाई से पालन करने के निर्देश देते हुए अनलॉक में छुट दी. लेकन बैंड बाजा व डीजे धारकों को अब तक छूट नहीं दी गई है. जिसके चलते डीजे धारकों पर भुखमरी की नोैबत आन पडी है. प्रशासन की ओर से डीजे धारकों छूट देने के लिए कोई भी उपाय योजनाएं नहीं की जा रही है. गणेशोत्सव त्यौहार के दौरान डीजे धारकों को उम्मीद थी कि प्रशासन की ओर से उन्हें डीजे बजाने की अनुमति मिलेगी, लेकिन इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया है.
बता दें बीते कुछ दिनों से शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी सुस्त पड गई है. इस स्थिति में डीजे धारकों में यह उम्मीद जगी है कि प्रशासन की ओर से उन्हें भी जल्द से जल्द अनुमति मिल जाए. आने वाले नवरात्रि त्यौहार के साथ-साथ शादी समारोह का सिजन भी आने वाला है. ऐसे में डीजे धारकों को डीजे बजाने की अनुमति मिले. इसके लिए डीजे धारक प्रशासन को निवेदन देकर अपनी मांगे रखेंगे. डीजे धारकों को उम्मीद है कि नवरात्रि से पूर्व उनकी मांगों को प्रशासन पूरा करेगी. डीजे धारकों का कहना रहा कि वे कोविड नियमों को पूरी तरह से पालन करते हुए डीजे व्यवसाय करेंगे.
-
सांसद नवनीत राणा को दिया निवेदन
बीते 18 महिनों से डीजे साउंड व्यवसायी काफी बुरे दौर से गुजर रहे है. उनपर भुखमरी की नौबत आन पडी है. सभी साउंड व्यवसायीक मालिक बिकट हालातों का सामना कर रहे है. साउंड चालक बेरोजगार हो चुके है. बाहर कोई काम नहीं रहने से उपजीविका की समस्या बनी हुई है. इस स्थिति में शुभ कार्य की शुरुआत साउंड व्यवसायियों को साउंड लगाने की अनुमति देने की मांग को लेकर अमरावती जिला डीजे वाद्यधारक संघ की ओर से अध्यक्ष जितू गंगन ने सांसद नवनीत राणा को निवेदन दिया है. इस समय जिला डीजे वाहन धारक संघ के पदाधिकारी व डीजे चालक भी मौजूद थे.