काचिगुडा-नरखेड एक्सप्रेस को पुसला में कब मिलेगा स्टॉपेज?
लॉकडाऊन अवधि का निर्णय वापस लेने की मांग
पुसला/ दि. १०-लॉकडाऊन दौरान रद्द की गई ट्रेनें पूर्ववत शुरु की गई. काचिगुडा-नरखेड रेलवे शुरु की गई है. किंतु इस एक्सप्रेस को पुसला में स्टॉपेज नहीं दिया गया. जिसके कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है. यात्रियों की सुविधा हेतु काचिगुडा एक्सप्रेस को पुसला में स्टॉपेज देने की मांग नागरिकों ने की है. लॉकडाऊन दौरान बंद हुई काचिगुडा-नरखेड एक्सप्रेस को इसके पूर्व पुसला में स्टॉपेज दिया गया था. किंतु अब यह स्टॉपेज रद्द किया जाने से गांवों में नाराजगी व्याप्त है. पुसला गांव बड़ी जनसंख्या वाला गांव है. लिंगा, करवार, जामगांव, पंढरी, महेंद्री, जामठी, लोहद्रा, एकलविहिर, सावंगी, गणेशपुर, खराड यह गांव पुसला के आस-पास आते है. काचिगुडा एक्सप्रेस का स्टॉपेज बंद करने से अब यात्रियों को वरूड जाना पडताा है. जिसके कारण उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है. ग्रामपंचायत प्रशासन व सामाजिक संगठन ने स्टॉपेज के लिए ज्ञान दिया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन किया था, किंतु आंदोलन सफल नहीं हुआ. काचिगुडा एक्सप्रेस को पुसला में स्टॉपेज देने पर यात्रियों तथा व्यापारियों को बड़ी राहत मिल सकती है. इसलिए काचिगुडा-नरखेड एक्सप्रेस को पुसला में स्टॉपेज देने की मांग जोर पकड रही है.