अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कस्तुरा-मोगरा ग्रामवासियों को कब मिलेगा पर्याप्त पानी?

नितिन कदम ने योजना की गडबडी को किया उजागर

अमरावती/दि.10-कस्तुरा मोगरा ग्रामवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है. किंतु सरकार द्वारा शुरु योजना में गडबडी होने से यहां के लोगों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड रहा है. संकल्प शेतकरी संगठन के नितिन कदम ने इस संदर्भ में ध्यान केंद्रीत कर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना में हो रही गडबडी को उजागर किया है. बतादें कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल की समस्या हल करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजना चलाई जाती है. जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 के लिए ग्राम पंचायत मोगरा, कस्तुरा में इस योजना को सीईओ ने मंजूरी दी थी. काम की अवधि 12 महिने तक थी. 13 मई 2019 से 12 जून 2020 तक काम पूरा होना था. संबंधित ठेकेदार को योजना के तीनों चरण के बिल भी अदा किए गए, जबकि बिल अदा करते समय योजना द्वारा गांव तक जलापूर्ति हुई या नहीं इसकी जांच करना जरूरी था. गांव की जलापूर्ति बंद की गई है. योजना की निधि कहां गई व ठेकेदार को किस नवनिर्माण प्रकल्प योजना के पैसे दिए गए? यह सवाल नितिन कदम ने किया है. उक्त योजना में गडबडी होने पर भी प्रशासन ने शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं? यह सवाल भी निर्माण हो गया है. इस शून्य कार्यप्रणाली के कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार हर्षल रेवाने व उनके सहयोगी प्रीतपालसिंह मोंगा ने निविदा द्वारा ली और किसानबहुल परिसर रहने से नागरिकों को इस काम की भनक भी नहीं लगने दी. प्रशासन से सरकारी निधि ऐटकर संपूर्ण प्रकरण दबाने का प्रयास किया गया. परंतु संकल्प शेतकरी संगठन के सदस्यों ने यह संपूर्ण मामला नितिन कदम के समक्ष रखा. जिसके बाद संपूर्ण गडबडी उजागर हुई.

कदम स्टाईल से आंदोलन करेंगे
बडनेरा विधान निर्वाचन क्षेत्र के कस्तुरा-मोगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्रामीण पेयजल योजना के 50 लाख रुपए के काम सरकार कागजों पर पूर्ण हुए. इसको लेकर सवालिया निशान उठ रहे है. स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासन व ठेकेदारों ने इस बात को स्पष्ट करें. अन्यथा संकल्प शेतकरी संगठन व स्थानीय नागरिकों के रोष का सामना करना पडेगा. सरकार ने संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर उनपर अपराध दर्ज करें अन्यथा कदम स्टाईल से आंदोलन करेंगे.
-नितिन कदम, संकल्प शेतकरी संगठन

Related Articles

Back to top button