अमरावतीमहाराष्ट्र

मानसून पूर्व बिजली काम की शुरूआत कब होगी?

हर वर्ष मानसून शुरू होते ही बिजली की बढ जाती है परेशानी

तलेगांव दशासर/दि.8– हर वर्ष बारिश के दिनों में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है. यह नागरिकों के लिए हमेशा का ही अनुभव है. ऐन बारिश के दिनों में बिजली की आंख मिचौली नागरिकों को काफी परेशान करती है. बारिश में बिजली आपूर्ति खंडित न होकर निरंतर शुरू रहे, इसके लिए मानसून पूर्व काम के लिए महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों ने भागदौड करनी पडती है. भागदौड न हो इसलिए बारिश पूर्व उपाय योजना करने की जरुरत है. महावितरण ने मानसून पूर्व बिजली काम की शुरूआत कर तेजी से काम करें. ऐसी मांग तलेगांव परिसर के नागरिकों ने की है.

कुछ स्थानों पर बहुतांश स्थानों पर झाड को लगकर बिजली खंबे व तार है. जिसके कारण बिजली तारों से पेड की टहनियां टकराते रहते है. बारिश में होने वाले आंधी-तूफान पेडों की टहनियां विद्युत तारों पर टूट कर गिर जाते है. जिसके कारण कई बार बिजली तारों के टूटने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है. इसलिए विद्युत आपूर्ति खंडित न हो. इस लिए कंपनी के माध्यम से बिगडे हुए बिजली के तारों व खंबों की जांच कर व रिपेरिंग करने की जरुरत बताई गई है.

Related Articles

Back to top button