कब होगा रहाटगांव का विकास ?

दसमाह पूर्व मार्ग काकांक्रीटीकरण करने के लिए हुआ था भूमिपूजन

* अब तक केवल नाले पर बनाया पुल, दुर्घटना का भी खतरा
अमरावती /दि.12– आज से दस माह पूर्व रहाटगांव में मुख्य मार्ग का कांक्रीटीकरण करने के लिए बडे बाडे-गाजे के साथ भूमिपूजन किया गया था. नागरिकों में भी हर्ष व्याप्त था. लेकिन दस माह में इस मार्ग के नाले पर केवल पुल का निर्माण किया गया है. पुल पर रेलिंग न लगाने से रात के समय यहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इस कारण नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
रहाटगांव के नागरिकों का कहना है कि रहाटगांव में अगस्त 2024 में रहाटगांव चौक से रहाटगांव मस्जिद तक सड़क के कांक्रीटीकरण कार्य करने के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया था. आज दस महीने पूरे हो चुके हैं और अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है. केवल नाले पर पुल बनाया गया है और उसमें रेलिंग आदि कुछ भी नहीं है. रात के अंधेरे में इस पुल से साइकिल से गांव में आने वाला व्यक्ति सीधे नाले में गिर सकता है. अब बारिश का मौसम शुरू होने से पहले इस सड़क का काम पूरा होना जरूरी था. रहाटगांव की जनता को विकास कार्य के भूमिपूजन से बहुत खुशी हुई थी. इतने सालों में कम से कम उद्घाटन तो हुआ, अब रहाटगांव के लोग केवल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि काम कब शुरू होगा और कब पूरा होगा. नागरिकों का कहना है कि दूसरे देशों में कुछ ही घंटों में सड़क का काम पूरा हो जाता है. लेकिन हमारे यहां कुछ महीने या साल लग जाते हैं.

* पेयजल का अभाव
उसी तरह, नल में बिल्कुल भी धार नहीं है. इसलिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. जो घर ऊंचाई पर हैं, उन्हें तो नल का पानी मिलना मुश्किल हो गया है. लेकिन पानी का औसत बिल भरना ही पड़ता है, भले ही पानी न भरा हो. इस पर भी संबंधित अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है. एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति होती है और पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. इसलिए सभी नागरिक परेशान हैं.

Back to top button