अमरावतीमहाराष्ट्र

कब बढेंगी सोयाबीन की दरें?

किसान संकट में

* लागत खर्च भी निकलना मुश्किल
अमरावती/दि.15– सोयाबीन ने किसानों की दिक्कतें बढा दी है. वर्तमान में गारंटी मूल्य 4600 रुपए से कम मिलने से किसान विवश होकर सोयाबीन की बिक्री कर रहे है. ऐसी स्थिति में अधिकांश किसान दरवृद्धि की प्रतीक्षा में है. तथा सोयाबीन का भंडारण कर रहे है. जिससे बाजार समिति में आवक कम हो गई है. जिले में खरीप की मुख्य फसल सोयाबीन है.

पिछले साल बुआई में विलंब, जुलाई में अतिवृष्टि तथा अगस्त माह में 21 से 25 दिनों तक बारिश नदारद इन कारणों से औसत उत्पादन में कमी आई है. इसलिए दरवृद्धि की अपेक्षा किसान कर रहे है. सालभर में गारंटी मूल्य भी नहीं मिलने से उत्पादन खर्च निकलना मुश्किल हो गया है. सोयाबीन की दरें 4 हजार से 4500 रुपए क्विंटल पर स्थिर है. इसलिए किसान सोयाबीन का भंडारण कर रहे है.

* डीओसी की मांग
पशुखाद्य के लिए उपयोग किए जाने वाले डीओसी का दर 3900 से 4 हजार रुपए क्विंटल दौरान है. सरकार ने खाद्यतेल पर आयात शुल्क कम करने से तेल की दरों में कमी आई है. परिणामस्वरूप सोयाबीन की दरें कम हुई. फिलहाल दरवृद्धि की कोई संभावना नहीं. ज्यादा से ज्यादा 100 से 200 रुपए से कम-ज्यादा बढोतरी होने की संभावना है, ऐसा व्यापारी सूत्रों ने बताया.

दरवृद्धि की संभावना नहीं
सोयाबीन के दरवृद्धि की फिलहाल संभावना नहीं दिख रही. इसिलए किसान विवश होकरप सोयाबीन की बिक्री कर रहे है.कुछ किसान सोयाबीन का भंडारण कर रहे है.
-अमर बांबल, आढतिया, बाजार समिति.

सोयाबीन का बाजारभाव (रु./क्विं.)
3 फरवरी      4250 से 4326
6 फरवरी      4250 से 4371
7 फरवरी      4300 से 4375
9 फरवरी      4300 से 4400
12 फरवरी    4400 से 4472
14 फरवरी    4300 से 4399

 

Related Articles

Back to top button