
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – पिछले साल राजस्व विभाग व कृषि विभाग द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था,उसका पंचनामा भी किया गया था. बैंक के मार्फत नगदी स्वरुप में फसल बीमा व नुकसान की भरपाई किसानों को अब तक प्राप्त नहीं हुई है. फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में कब जमा की जाएगी ऐसा सवाल किसान सुनील देशमुख ने सरकार से किया है.
किसानों के खातों में राशि न जमा होने की वजह से उनमें रौष व्याप्त है. तहसील का किसान अभी भी सरकार से आस लगाए बैठा है. पिछले वर्ष के बीमा कंपनियों के अनुभव को देखते हुए इस साल किसान सर्तक हो गया है. पिछले वर्ष की राशि का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से किसानों में असंतोष की भावना भी निर्माण हो रही है. ऐसा किसान सुनील देशमुख ने कहा.