कब पूरी होगी अवधूतवाडी पुलिस थाने की इमारत
हाईकोर्ट ने पूछा सवाल, 19 फरवरी तक मांगी जानकारी
नागपुर /दि.10– यवतमाल स्थित अवधुतवाडी पुलिस थाने की नई इमारत का निर्माण कितने दिनों में पूरा होगा. इस आशय का सवाल पूछते हुए मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने यवतमाल के जिला पुलिस अधीक्षक व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से आगामी 19 फरवरी तक अपना जवाब पेश करने का निर्देश दिया है.
इस संदर्भ में दिगंबर पचगाडे द्वारा दायर जनहित याचिका पर न्या. नितिन सांभरे व न्या. वृषाली जोशी की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष सुनवाई की. इस याचिका में आरोप लगाया गया कि, वर्ष 2014 में अवधुतवाडी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारी द्वारा अपराधियों से पैसा जमा करते हुए उस रकम के जरिए पुलिस थाने की मौजूदा इमारत में अवैध निर्माण किया गया. जिसके चले स्थानीय प्रशासन की मंजूरी भी नहीं ली गई. इस दौरान उच्च न्यायालय द्वारा अलग-अलग समय पर जारी आदेशों के चलते दोषी पुलिस कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस थाने हेतु नई इमारत के निर्माण का निर्णय भी लिया गया. इस इमारत का निर्माण फिलहाल प्रगती पथ पर है. जिसे ध्यान में रखते हुए अदालत ने उपरोक्त निर्णय जारी कर संबंधितों से आगामी 19 फरवरी तक जवाब मांगे है.