कब शुरु होगा जीएमसी की इमारत का निर्माण
कोंडेश्वर वाली जगह पर सालभर में एक ईंट भी नहीं रखी गई

अमरावती/दि.3– जिले के सरकारी मेडीकल कॉलेज व उससे संलग्नित 430 बेड वाले अस्पताल के निर्माण हेतु मौजे आलियाबाद-कोंडेश्वर (वडद) में 11.29 हेक्टेअर ई-क्लास जमीन की मंजूरी को एक वर्ष का समय पूरा हो चुका है. लेकिन बावजूद इसके अब तक इस जमीन पर मेडीकल कॉलेज की इमारत के निर्माण हेतु एक ईंट भी नहीं रखी गई. ऐसे में सवाल पुछा जा रहा है कि, आखिर मेडीकल कॉलेज व अस्पताल की इमारत का निर्माण कब शुरु होगा.
बता दें कि, अमरावती में सरकारी मेडीकल कॉलेज का शुभारंभ शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से हो चुका है, तथा प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम में 100 विद्यार्थी भी प्रवेशित है. साथ ही अब नई बैच की एडमिशन करने और द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम शुरु करने की तैयारी जीएमसी प्रशासन द्वारा शुरु कर दी गई है. वैद्यकीय शिक्षा विभाग व सार्वजनिक स्वास्थ विभाग के बीच हुए करार के अनुसार अमरावती का सरकारी मेडीकल कॉलेज अगले 7 वर्ष हेतु जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय अंतर्गत सरकारी अस्पताल की जगह पर शुरु किया गया है. जिसके चलते वैद्यकीय महाविद्यालय की अपनी स्वतंत्र इमारत का निर्माण अगले 7 वर्षों में पूरा होना अपेक्षित है.
* राईटस् कंपनी के पास निर्माण की जिम्मेदारी
राज्य सरकार की ओर से इस इमारत के निर्माण हेतु राईटस् नामक कंपनी की नियुक्ति की गई है. जिसके बाद राईटस् कंपनी ने निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया भी चलाई, परंतु इस निविदा प्रक्रिया में मंजूर निधि से अधिक निधि की मांग किए जाने के चलते इस निविदा प्रक्रिया को रद्द कर दिए जाने की जानकारी है. जिसके चलते इस स्थान पर इमारत के निर्माण कार्य की शुरुआत भी नहीं हुई है.
* चार चरणों में होगा इमारत का निर्माण
सरकारी मेडीकल कॉलेज व अस्पताल की इमारत का निर्माण चार चरणों मे किया जाना है. जिसके पहले चरण के निर्माण हेतु 403 करोड रुपयों की निधि मंजूर की गई है. जानकारी के मुताबिक वैद्यकीय महाविद्यालय की इमारत के पूरे निर्माण कार्य हेतु करीब 1500 करोड रुपयों की निधि लगेगी.
* मंजूर जगह को बदलने की मांग
सरकारी मेडीकल कॉलेज हेतु मौजे आलियाबाद-कोंडेश्वर (वडद) में दी गई जगह अमरावती शहर से काफी दूरी पर स्थित है और केवल अमरावती तहसील के लोगों के लिए ही कुछ हद तक सुविधापूर्ण है. वहीं जिले की अन्य 13 तहसील में रहनेवाले लोगों के लिए यह जगह सुविधाजनक नहीं रहेगी तथा शहर से बाहर मेडीकल कॉलेज रहने पर वहां आनेवाले मरीजों की संख्या भी कम रहेगी. जिसके चलते इस जगह को बदलने की मांग विधायक संजय खोडके द्वारा विधान परिषद में की गई है.
* और 10 से 12 वर्ष का समय लगने की संभावना
5 फरवरी 2024 को सरकार ने मौजे आलियाबाद-कोंडेश्वर (वडद) में 11.29 हेक्टेअर ई-क्लास जमीन पर मेडीकल कॉलेज के निर्माण हेतु मंजूरी दी थी. परंतु इस जमीन पर अब तक निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है. वहीं चार चरणों में किए जानेवाले इमारत के निर्माण हेतु 10 से 12 वर्ष का समय लगने की संभावना जताई जा रही है.