अमरावती

कब खुलेंगे बडनेरा रेल्वे स्टेशन के प्रवेशद्वार?

पादचारी पुल पर हो रही जबर्दस्त भीडभाड

  • कोविड संक्रमण फैलने का खतरा

अमरावती/दि.2 – बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर इस समय केवल एक ही प्रवेश द्वार खुला हुआ है. जिसकी वजह से पादचारी पुल पर यात्रियों की जबर्दस्त भीडभाड हो रही है. क्योंकि इस समय अधिकांश रेलगाडिया शुरू हो गई है. ऐसे में यहां पर अच्छीखासी संख्या में यात्रियों की उपस्थिति दिखाई देने लगी है. ऐसे में यहां के अन्य प्रवेशद्वारों को भी खोलने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है.
बता दें कि, इस समय बडनेरा रेल्वे स्टेशन से होकर करीब 65 रेलगाडियां गुजर रही है. जिनसे यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक है. इस रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर जाने हेतु दो पादचारी पुल तैयार किये गये है. किंतु नये पुल को विगत डेढ वर्ष से बंद ही रखा गया है. ऐसे में एक ही रेल्वे पुल का प्रयोग यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने-जाने हेतु करना पड रहा है और इस एक ही पुल पर यात्रियों की अच्छीखासी भीडभाड दिखाई देने लगी है. रेलगाडियों व यात्रियों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए रेल्वे प्रशासन द्वारा दूसरे पुल को भी खोलते हुए सभी प्रवेशद्वारों को शुरू किया जाये, ऐसी मांग रेल यात्रियों सहित बडनेरा शहरवासियों द्वारा जिला प्रशासन से की जा रही है. यदि इस स्टेशन के सभी प्रवेशद्वारों को आवाजाही हेतु खोल दिया जाता है, तो एक ही पुल पर भीडभाड नहीं होगी और कोविड संक्रमण के मद्देनजर लागु किये गये प्रतिबंधात्मक नियमों का भी पालन होगा. इस समय बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर लगायी गई स्वयंचलित सीढी भी बंद रखी गई है. जिसकी वजह से बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. ऐसे में इसे भी जल्द से जल्द शुरू किये जाने की मांग की जा रही है.

Back to top button