अमरावतीमहाराष्ट्र

येवदा व वडनेर के किसानों को कब मिलेगा विद्युत कनेक्शन?

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अधीक्षक अभियंता को सौंपा पत्र

अमरावती /दि.12– महावितरण विभाग के पास आवश्यक शुल्क जमा करने के बावजूद विगत 7 वर्षों से किसानों को कृषि पंप के लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस मामले के सामने आते ही राज्यसभा सांसाद व भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने येवदा व वडनेर गंगाई के किसानों को कृषि पंप हेतु विद्युत कनेक्शन देने में हो रही देरी के बारे में महावितरण के अधीक्षक अभियंता से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही सभी किसानों को उनके आवेदनानुसार जल्द से जल्द कृषि पंपों हेुत विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के संदर्भ ेमें आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देश भी जारी किये.
क्षेत्र के किसानों की समस्याओं की दखल लेने हेतु येवदा व वडनेर गंगाई परिसर के किसानों की ओर से भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के सहित संजय वाघमारे, माला डोईफोडे, विशाल माहुलकर, अभिजीत मावले, ऋषिकेश इंगले, कुलदीप हागे, चक्रधर सोलंके, पंकज कान्हेकर, ज्ञानेश्वर राउत व ऋषिकेश निकोले ने सांसद अनिल बोंडे के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button