अमरावती

डॉ. प्रियंका दीवान हत्याकांड की जांच कब होगी पूरी

प्रियंका के पिता ने लगाई सीपी रेड्डी के समक्ष गुहार

ढूलमूल तरीके से हो रही जांच पर जताई नाराजगी
अमरावती/दि.21 – डॉ. प्रियंका दीवान की संदेहास्पद तरीके से मौत होने वाली घटना को घटित हुए अब करीब 8 से 9 माह पूरे हो चुके है. लेकिन बावजूद भी गाडगे नगर पुलिस इस मामले की जांच अब तक पूरी नहीं कर पाए है और जांच पूरी नहीं हो पाने के चलते अदालत में अब तक मामले की चार्जशीट भी दाखिल नहीं हो पायी है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, आखिर इस मामले की जांच कब पूरी होगी और डॉ. प्रियंका दीवान के हत्यारों को अदालत के समक्ष आरोपियों के कटघरे में कब कडा किया जाएगा. इस आशय की गुहार डॉ. प्रियंका दीवान के पिता रमेश कातकीडे ने शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से लगाई.
अपने परिजनों के साथ सीपी रेड्डी से मिलने पहुंंचे डॉ. प्रियंका दीवान के पिता रमेश कातकीडे ने कहा कि, उनकी बेटी प्रियंका दीवान की मौत डॉ. पंकज दीवान के घर में बेहद संदेहास्पद रुप से हुई थी. जिसके बारे में डॉ. पंकज दीवान सहित उसकी मां शोभा दीवान व बहन स्मिता कांबले ने कातकीडे परिवार को कोई खबर नहीं दी. बल्कि पंकज दीवान के रिश्तेदार सुभाष उतखेडे ने प्रियंका की तबीयत खराब रहने की बात कही थी. लेकिन जब कातकीडे परिवार डॉ. दीवान के घर पहुंचा, तो डॉ. प्रियंका दीवान मृतावस्था में पडी दिखाई दी और उसका शरीर नीला पड चुका था. साथ ही हाथ पर इंट्राकैथ लगा हुआ था. ऐसे में प्रियंका की छोटी बहन ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की और जांच के दौरान कई आपत्तिजनक बाते सामने आयी. साथ ही यह भी पता चला कि, दीवान परिवार ने डॉ. प्रियंका की मौत से पहले ही उसके बैंक खाते से पूरी रकम निकाल ली थी. इन तमाम बातों के मद्देनजर पूरे मामले की जांच जल्द से जल्द करना जरुरी था. ताकि इस मामले में चार्जशीट दाखिल करते हुए आरोपियों को सजा दिलाई जा सके. लेकिन 8 से 9 माह का समय बीत जाने के बावजूद गाडगे नगर पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच अब तक पूरी नहीं की है. यह अपने आप में बेहद शोभजनक बात है.
सीपी रेड्डी से मुलाकात करते समय कातकीडे परिवार के सदस्यों सहित उनके कई परिचित उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button