अमरावती

आखिर कब हल होगा आंबेडकर पुतला परिसर की जमीन का मामला

जनांदोलन समिति ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

* दुबारा तीव्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
अमरावती/दि.21 स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला व स्मारक परिसर के विकास व सौदर्यीकरण हेतु भूसंपादन व भूअधिग्रहण का मामला विगत लंबे समय से विचाराधीन है और अधर में भी लटका हुआ है. इस विषय को लेकर आंबेडकरी समाज द्बारा कई बार प्रशासन को निवेदन सौपने के साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है. जिसका अब तक कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, इर्विन चौक स्थित डॉ. आंबेडकर पुतला परिसर के विकास व सौदर्यीकरण हेतु भूमिअधिग्रहण का मुद्दा कब हल होगा. इस आशय का सवाल आंबेडकर स्मारक भूसंपादन, जनआंदोलन समिति द्बारा जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की गई. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल नहीं किया जाता है, तो आंबेडकरी समाज द्बारा एक बार फिर तीव्र आंदोलन शुरु किया जाएगा.
ज्ञापन सौपते समय सुनील रामटेके, किरण गुलदे, अनिल फुलझेले, संजय गडलिंग, रविकांत गवई, शफी सौदागर, मुकेश ठवरे, संदीप तायडे, रमेश आठवले, सुदाम सोनुले, कपिल पडघान, प्रशांत थोटे, मनीष साठे, रिमेश तेलमोरे, राजू चोरमल, संजय भोवते, हरिदास सिरसाठ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button