अमरावती

सर्वसामान्यों की लाइफलाइन पैसेंजर कब होगी शुरु?

यात्रियों व्दारा उठाए जा रहे सवाल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो जाने की वजह से मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित राज्यों में दौडने वाली पैसेंजर गाडियां शुरु हो चुकी है. किंतु भुसावल विभाग से छूटने वाली २० पैसेंजर गाडियां पिछले १६ महिनों से बंद ही है. केवल भुसावल-सूरत यह पश्चिम रेल्वे की पैसेंजर ट्रेन शुरु है. अमरावती-नरखेड की इस मेमू की ट्रेन की यात्रियों को प्रतिक्षा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुसावल से मध्यप्रदेश व उत्तर भारत को जोडने वाली अमरावती-इटारसी एक्सपे्रस विदर्भ को जोडने वाली अमरावती-नरखेड मेमू ट्रेन नागपुर व वर्धा पैसेंजर तथा मुंबई-नासिक को जोडने वाली मुंबई व देवलाली पैसेंजर बंद ही है. यह सभी पैसेंजर गाडियां सर्व समान्य यात्रियों की लाइफलाइन है. यह गाडियां बंद होने की वजह से सर्वसामान्य व्यक्तियों, नौकरीपेशा व विद्यार्थियों व व्यापारियों को परेशानी उठानी पड रही है. स्थानीय सांसद की ओर से रेल मंत्रालय से पैसेंजर गाडियां शुरु किए जाने की मांग की जा रही है.

  • सर्व सामान्य जनता का आर्थिक नुकसान

पैसेंजर गाडियों में काफी कम किराया लगता है. निजी बसों से यात्रा करने पर चार गुना खर्च होता है. इसकी वजह से सर्व सामान्य जनता पैसेंजर गाडियों में ही बैठना पंसद करते है. किंतु पैसेंजर गाडियंा बंद होने की वजह से सर्वसामान्य नागरिकों को चार गुना यात्री किराया देना पड रहा है. जिसमें उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है.

Related Articles

Back to top button