अमरावती

मध्य रेल्वे कब शुरू करेगा पैसेंजर ट्रेन?

नागपुर व भुसावल विभाग की ओर टिकी यात्रियों की निगाहें

  • विशेष ट्रेनो का अधिक किराया भरते-भरते थक गये सामान्य यात्री

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – कोविड संक्रमण काल के बाद दक्षिण पूर्व रेल विभाग द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में पैसेंजर व लोकल रेल गाडियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. किंतु कोविड संक्रमण का असर कम होने के बावजूद भी मध्य रेल्वे के नागपुर व भुसावल विभाग द्वारा अब तक लोकल व पैसेंजर रेलगाडियां शुरू नहीं की गई है. ऐसे में विशेष रेलगाडियों में सामान्य से अधिक दरोंवाली टिकट खरीदकर कब तक यात्रा करनी पडेगी, यह सवाल सर्वसामान्य रेलयात्रियों द्वारा मध्य रेल्वे के नागपुर व भुसावल विभाग रेल प्रशासन से पूछा जा रहा है.
बता दें कि, अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन से रोजाना पैसेंजर रेलगाडियों से नागपुर व भुसावल की ओर जानेवाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. किंतु कोविड संक्रमण काल के दौरान भीडभाड को टालने हेतु रेल महकमे द्वारा पैसेंजर व लोकल रेलगाडियों को बंद कर दिया गया है. विगत दो वर्षों से पैसेंजर रेलगाडियां बंद रहने के चलते छोटे रेल्वे स्टेशन यात्रियों के अभाव में पूरी तरह सुनसान पडे है. हालांकि इस दौरान रेल विभाग द्वारा धीरे-धीरे कई रूटों पर विशेष रेलगाडियों का परिचालन करना शुरू किया गया है. किंतु इन रेलगाडियों का किराया सामान्य से कुछ अधिक है, जो अत्यल्प दरवाली पैसेंजर रेलगाडियों की तुलना में काफी ज्यादा है. ऐसे में पैसेंजर रेलगाडियों से यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए विशेष रेलगाडियों का किराया काफी महंगा साबित हो रहा है और रोजाना रेलगाडियों के जरिये आना-जाना करनेवाले लोगों के लिए अब यह किराया काफी भारी पडने लगा है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण काल के बाद लगभग सबकुछ अनलॉक हो गया है और अब धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में कामकाज पहले की तरह सामान्य हो चला है. वहीं दक्षिण पूर्व रेल विभाग द्वारा पैसेंजर व लोकल रेलगाडियों को शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है. किंतु मध्य रेल्वे के नागपुर व भुसावल रेल्वे विभाग ने अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. जिसकी वजह से आम रेल यात्रियों द्वारा अब भी पैसेंजर रेलगाडियों के शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही है. साथ ही नागपुर व भुसावल रेल विभाग से सवाल भी किया जा रहा है कि, आखिर नागपुर व भुसावल से पैसेंजर रेलगाडियां कब शुरू की जायेगी.

  • इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने की प्रतीक्षा

अमरावती-नागपुर इंटरसिटी
अमरावती-नागपुर पैसेंजर
भुसावल-वर्धा पैसेंजर
अमरावती-भुसावल पैसेंजर
नागपुर-भुसावल पैसेंजर
अमरावती-बडनेरा लोकल
भुसावल-बल्लारशा पैसेंजर
भुसावल-नरखेड पैसेंजर

  • इन स्टेशनों पर पसरा है सन्नाटा

नागपुर व भुसावल मध्य रेल विभाग द्वारा यदि जल्द ही पैसेंजर रेलगाडियों को शुरू करने का निर्णय लिया जाता है, तो कई छोटे रेल्वे स्टेशनों पर एक बार यात्रियों की आवाजाही दिखाई दे सकती है. जिसमें नया अकोला, टिमटाला, मालखेड, दिपोरी, माना, कुरूम, टाकली, पुसदा, वलगांव, शिराला व चांदूर बाजार जैसे रेल्वे स्टेशनों का समावेश है. इन क्षेत्रों से शेगांव एवं नागपुर की ओर जानेवाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है. जिन्हें पैसेंजर रेलगाडियों के शुरू होने की बडी आतुरता से प्रतीक्षा है.

Related Articles

Back to top button