अमरावती

खराब रास्ते बनाने का मुहूर्त कब निकलेगा

युवा स्वाभिमान पार्टी का नगर पालिका व बी एण्ड सी से सवाल

परतवाडा-/ दि.31  शहर के जयस्तंभ चौक, दुरानी चौक, गुजरी बाजार, सदर बाजार, तिलक चौक, कांडली, कविठा, लाखनवाडी मार्ग पर बडे-बडे गड्ढे पडे है. यहां से नागरिकों को व वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरना पडता है. इस और अचलपुर नगर पालिका व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग कब ध्यान देगा, ऐसा सवाल उपस्थित करते हुए तहसील उपाध्यक्ष रामेश्वर वानखडे के नेतृत्व में स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोैंपा.
सौंपे ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि, फिलहाल बारिश का मौसम है. रास्तों के गहरों गड्ढे में पानी जमा हो जाने के कारण गड्ढे का अनुमान नहीं लगता, जिसके कारण पैदल चलने वाले व वाहन चालकों के सडक हादसे आये दिन देखने को मिल रहे है. फिर भी इस ओर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. गुड्ढों के कारण बार-बार ब्रेक लगाना पडता है. जिसके कारण पीछे से आने वाले वाहन जा भीडते है और गणपति बाबा का आगमन हुआ है, इसके बाद भी प्रशासन की ओर से ऐसे खतरनाक रास्ते पर साधा मुरुम तक नहीं डाला गया. जिससे नागरिकों में काफी गुस्सा निर्माण हो रहा है. ऐसे में बडी दुर्घटना होने की संभावना निर्माण हुई है. वक्त रहते रास्तों का काम नहीं किया गया तो, तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी रामकिशोर वानखडे व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से दी.

 

Related Articles

Back to top button