अमरावती

मनपा कब अमरावती शहर को स्वच्छ अमरावती सुंदर अमरावती बनायेगी

पश्चिमी क्षेत्रों के इलाको की रमजान माह से पहले सफाई की जाए

  • समाजवादी पार्टी का मनपा को निवेदन

अमरावती/दि.14 – आज समाजवादी पार्टी की तरफ से उप आयुक्त नरेन्द्र वानखडे साहब को निवेदन दिया गया है और निवेदन में कहा गया है कि आखिर कब तक मुस्लिम क्षेत्र के गरीब मजदूर लोगों को गंदगी का सामना करना पडेगा. जबकि स्वास्थ्य भारत सुंदर भारत का अभियान चलाया जा रहा है. आखिर अमरावती महानगरपालिका कब अमरावती शहर को स्वच्छ अमरावती सुंदर अमरावती बनायेगी.
अमरावती शहर वासियों को हर आए दिन गंदगी का सामना करना पड रहा है आखिर महानगरपालिका कब तक अमरावती शहर का सफाया नहीं करेगी.
बढती हुई गंदगी की वजह से हर दिन कई लोगों को नई-नई बीमारियों का सामना करना पड रहा है. पश्चिमी क्षेत्र के कई इलाके जैसे लाल खडी, बिमिल्ला नगर, यास्मीन नगर, इमाम नगर, उस्मान नगर, वाटर सप्लाई, इरफान नगर, रजान नगर, जीशान नगर, वाहेद नगर, हुसैन नगर, सुफियान नगर नो 1,2 सहारा नगर, हाजरा नगर, रहमत नगर, अलीमनगर, ताजनगर, मुजफरपूरा, जम-जम नगर, हाजी बशीर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, नूर नगर, मेमन कॉलोनी, इकबाल कॉलोनी इन क्षेत्रों में कचरे और नालियों की गंदगी से लोग परेशान है और इन क्षेत्रों में घंटा गाडियां 15 दिन में एखाद बार आती है. जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को अपने घर का कचरा खुले प्लाट में डालने को मजबूर होना पडता है. जिससे क्षेत्र में गंदगी का माहौल बन चुका है.
समाजवादी पार्टी ने उप आयुक्त नरेन्द्र वानखडे साहब से निवेदन देकर जल्द से जल्द रमजान के पवित्र माह के पहले पहले इन क्षेत्रों की सफाई करने की मांग की है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शहर अध्यक्ष इमरान खान, शहर सचिव शेख फरीद, सामाजिक कार्यकर्ता शेख कलीम, नवाद खान, शहजाद अहमद, फिरोज खान, उबैद पठान, काशिफ खान, अरमान मलिक,जीशान खान, रिजवान पठान, शकील राजा मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button