अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग कब होगी?

विधायक यशोमति ठाकुर का सरकार से सवाल

अमरावती/दि.21- राज्य में महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल दौरान जायजा बैठक में अमरावती के बेलोरा हवाईअड्डे पर नाइट लैंडिंग शुरु होने वाली थी. लेकिन यहां अब तक नाइट लैंडिंग शुरु नहीं हुई. सरकार की घोषणा के अनुसार नाइट लैंडिंग निश्चित रूप से कब शुरु होगी? यह सवाल विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने विधानमंडल के मानसून सत्र दौरान आज सदन में इस संबंध में मुद्दा रखते हुए किया. उन्होंने कहा कि, राज्य में जब महाविकास गठबंधन सरकार थी, उस समय मेरे पास अमरावती की पालकमंत्री का पद था. उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई थी. और बैठक में अमरावती के बेलोरा हवाईअड्डे पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की जाएगी, ऐसा कहा गया था. और इसके लिए बडी निधि दी जाएगी, यह आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन केवल पांच करोड रुपए निधि दी गई थी. इस बार भी सरकार ने 75 करोड रुपए निधि देने का आश्वासन दिया है. मेडिकल एम्बलेंस की दृष्टि से बेलोरा में नाइट लैंडिंग होना बेहद जरूरी है. इस बारे में गहनता से सोचते हुए अमरावती में बेलोरा हवाईअड्डे के नाइट लैंडिंग व अन्य सुविधाओं क लिए सरकार ने केवल घोषणा न करते हुए तुरंत निधि उपलब्ध कराए ताकि, अमरावती विभाग के अकोला, वाशिम, बुलडाणा, यवतमाल जिले के सभी नागरिकों को इसका लाभ होगा. इस दृष्टि से हवाईअड्डा नाइट लैंडिंग का प्रश्न प्राथमिकता से हल करने की मांग विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने आज सदन में रखी.

Related Articles

Back to top button