अमरावती

मुफ्त बांटे गए पानी का भुगतान कब होगा?

अमरावती /दि.31- गर्मी के मौसम दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली जलकिल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्बारा जलकिल्लत प्रारुप तैयार किया जाता है तथा जलकिल्लत वाले गांव के लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए संबंधित गांवों में बोअरवेल व कुओं का अधिग्रहण किया जाता है. जिसके लिए संबंधित कुएं व बोअरवेल के मालिक को 600 रुपए रोजाना का भुगतान किया जाता है. इस बार गर्मी के मौसम दौरान 78 गांवों में 86 बोअर व कुओं का अधिग्रहण किया गया. जिन्हें भुगतान करने के लिए 58.50 लाख रुपए की निधी की जरुरत है. परंतु अब तक जिला प्रशासन के पास यह निधी उपलब्ध नहीं हो पायी है. जिसके चलते संबंधित बोअरवेल व कुओं के मालिकों को उनके द्बारा ग्रामीणों को मुफ्त किए गए पानी की एवज में निधी का भुगतान नहीं किया जा सका है.
* जिले में 86 प्रस्ताव मंजूर
प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम दौरान जलकिल्लत की समस्या को निपटाने हेतु प्रारुप तैयार किया जाता है. इस वर्ष 11 तहसीलों के 78 गांवों में जलापूर्ति हेतु 86 प्रस्ताव मंजूर किए गए है.
* मुफ्त जलवितरण की एवज में मुआवजा
जलकिल्लत की समस्या से पीडित गांवों में जलापूर्ति हेतु अधिग्रहित किए जाने वाले कुएं व बोअरवेल के मालिक को प्रशासन द्बारा 600 रुपए रोजाना के हिसाब से मुआवजे का भुगतान किया जाता है.
* गर्मी के पैसे बारिश में भी नहीं मिले
गर्मी के मौसम दौरान जलकिल्लत रहने वाले 78 गांवों में जलापूर्ति करने हेतु 86 बोअरवेल व कुओं का अधिग्रहण किया गया था. जिसके बदले संबंधितों को भुगतान करने हेतु जलापूर्ति विभाग ने सरकार से 58.50 लाख रुपए की मांग की है. परंतु अब बारिश का मौसम भी लगभग आधा बीत गया है. परंतु गर्मी के मौसम दौरान मुफ्त दिए गए पानी के बदले अब तक अधिग्रहित कुओं व बोअरवेल के मालिकों को भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में प्रशासन के आवाहन पर जलकिल्लत की समस्या से जुझ रहे लोगों को पानी उपलब्ध कराने हेतु अपने बोअरवेल व कुएं उपलब्ध कराने वाले लोगों को अपना भुगतान मिलने की प्रतीक्षा करनी पड रही है.
* किस तहसील में कितने गांव व प्रस्ताव मंजूर?
तहसील गांव मंजूर प्रस्ताव
अमरावती 09 09
नांदगांव खंडे. 16 17
भातकुली 01 01
चिखलदरा 17 20
तिवसा 04 04
चांदूर रेल्वे 12 13
अचलपुर 04 04
मोर्शी 08 09
धारणी 03 03
धामणगांव 01 01
वरुड 04 04
* गर्मी के मौसम दौरान जलकिल्लत रहने वाले 58 गांवों के लिए 86 कुओं व बोअरवेल का अधिग्रहण किया गया था. जनवरी से जून माह तक संबंधितों से अधिग्रहित किए गए कुओं व बोअरवेल के दैनिक किराए के तौर पर देय अदा करने हेतु सरकार के पास 58.50 लाख रुपयों की निधी की मांग वाला प्रस्ताव प्रस्तूत किया गया है. यह निधी उपलब्ध होते ही संबंधितों को उनकी राशि की वितरण कर दिया जाएगा.
– संदीप देशमुख,
कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग.

Related Articles

Back to top button