ज्वार की सरकारी खरीदी के 10 करोड का भुगतान कब?
अब तक 83,551 क्विंटल ज्वार की हुई सरकारी खरीदी
* समयावृद्धि के बाद 31 अगस्त तक दी गई डेडलाइन
अमरावती/दि.28 – सरकार आधारभूत कीमत के अनुसार जिले में अब तक 83,551 क्विंटल ग्रीष्मकालीन ज्वार की खरीदी की गई थी. जिसकी एवज में सरकार ने अब तक 9.80 करोड रुपयों का भुगतान अदा नहीं किया है. जिसके चलते आर्थिक दिक्कतों मेंं रहने वाले किसानों द्वारा ज्वार की सरकारी खरीदी का भुगतान मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है.
बता दें कि, न्यूनतम आधारभूत खरीदी योजना के तहत ग्रीष्मकालीन ज्वार की खरीदी जिले की 9 तहसीलों के खरीदी विक्री संघों द्वारा की जा रही है. जिले में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन ज्वार का बुआई क्षेत्र बढा है और सरकार ने भी 3,180 रुपए प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्य दिया है. वहीं खुले बाजार में 2 हजार से 2200 रुपए प्रति क्विंटल का दाम लि रहा है. ऐसे में किसानों का रुझान सरकारी खरीदी केंद्रों में जाकर अपनी ज्वार बेचने की ओर अधिक है. विशेष यह भी है कि, सरकार ने भी जिले के टारगेट को दो बार बढाकर दिया है और ज्वार खरीदी के लिए 31 अगस्त की अंतिम मुदत दी है.
जिले में 27 जून तक 3692 किसानों ने सरकारी खरीद केंद्रों पर ज्वार की विक्री हेतु 3692 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन किया है. जिसकी तुलना में 26 अगस्त 2447 किसानों से 83,551 क्विंटल ज्वार की खरीदी की गई. सरकार द्वारा 61 हजार क्विंटल ज्वार खरीदी का वृद्धिंगत टारगेट दिये जाने के चलते जिले मेें 1.61 लाख क्विंटल ज्वार की खरीदी सरकार दर पर होगी.
* ज्वार खरीदी की जिला स्थिति
अब तक हुई खरीदी – 83,551 क्विंटल
गारंटी मूल्य की रकम – 26,56,95,105 रुपए
सरकार से प्राप्त रकम – 16,76,33,223 रुपए
वितरीत की गई रकम – 16,62,76,583 रुपए
सरकार से अप्राप्त रकम – 9,80,61,882 रुपए
* ज्वार की तहसील निहाय खरीदी
जिला विपणन अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील में 2,161 क्विंटल, अचलपुर में 27,182 क्विंटल, दर्यापुर में 7,768 क्विंटल, नांदगांव खंडे में 2,406 क्विंटल, मोर्शी में 10,295 क्विंटल, अंजनगांव सुर्जी में 14,915 क्विंटल, चांदूर बाजार में 11,876 क्विंटल, तिवसा मेें 4,031 क्विंटल व चांदूर रेल्वे तहसील में 2,014 क्विंटल कपास की सरकारी खरीदी की गई है.
* सरकार द्वारा समयावृद्धि दिये जाने के चलते 31 अगस्त तक ज्वार की खरीददारी इस समय बारदाना भी पर्याप्त प्रमाण में उपलब्ध रहने के चलते किसानों ने इसका लाभ लेना चाहिए. साथ ही शेष किसानों के चुकारे भी सरकार की ओर से जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे और किसानों के उनकी ज्वार का भुगतान भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
– अजय बिसने,
जिला मार्केटींग अधिकारी.