धारवाडा, दुर्गवाडा के 358 परिवार के प्रकल्पग्रस्तों का पुनवर्सन कब होगा?
विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने उठाया सवाल
अमरावती/ दि. 26- तिवसा तहसील के निम्नवर्धा प्रकल्प अंतर्गत धारवाडा, दुर्गवाडा में 358 परिवार का उच्चस्तरीय पुनवर्सन तत्काल करने के साथ ही लोअर वर्धा बांध अंतर्गत वंडली, शिदवाडी में प्रकल्पग्रस्तों का पुनवर्सन कब होगा, उचित मुद्दे द्बारा उठाते हुए ऐसा सवाल विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने 26 जुलाई को सभागृह में उपस्थित किया.
निम्नवर्धा प्रकल्प अंतर्गत धारवाडा, दुर्गवाडा में 358 परिवार का उच्चस्तरीय पुनर्वसन किया जाए तथा लोअरवर्धा बांध अंतर्गत वंडली, शिदवाडी में प्रकल्पग्रस्तों का पुनर्वसन किया जाए, ऐसी मांग शासन से की है. परंतु इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह मुद्दा विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने 26 जुलाई को सभागृह में रखकर इस मांग की ओर सभागृह का ध्यान आकर्षित किया है. यह मुद्दा सभागृह में रखते समय उन्होंने कहा कि इस संबंध मेें स्थानीय जिलास्तर पर अनेक समीक्षा बैठक हुई तथा राज्य की मदद व पुनर्वसन प्रधान सचिव को 4 जुलाई को व उपमुख्यमंत्री को 21 फरवरी को इस आशा का पत्र दिया है. परंतु अभी तक इस पत्र की दखल नहीं ली गई. जिसके कारण वहां के प्रकल्पग्रस्तों के पुनवर्सन अभी तक कायम है. प्रकल्पग्रस्तों की ओर से हमारा तत्काल पुनवर्सन करे, ऐसी मांग की जा रही है.इन प्रकल्प ग्र्रस्तों को न्याय दिलवाए. व उपरोक्त गांव के 358 परिवार का उच्चस्तरीय पुनवर्सन हो. इस संबंध में निरंतर शासन से प्रयास भी किया है. किंतु पुनवर्सन के घोडे कहा अटक गए है ? ऐसा सवाल विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने यह मुद्दा रखते हुए आज सभागृह में उपस्थित किया. उन्होने आगे कहा कि यदि प्रकल्प के लिए किसानों की जमीन, नागरिकों के घर संपादित करते है जिसके कारण स्थानीय निवासी बेघर होते है. परंतु उस तुलना में बाढग्रस्तों का पुनवर्सन नहीं होता. यह उन पर शासन की ओर से अन्याय है. इन सभी बातों का विचार कर धारवाडा, दुर्गवाडा, वंडली, शिदवाडी इस गांव के प्रकल्प ग्रस्तों का पुनवर्सन तत्काल किया जाए, ऐसी मांग उन्होंने सभागृह में की.