अमरावती

आखिर कब शुरु होगी दुल्हा गेट की मरम्मत

आयुष बदोडे ने पुरातत्व विभाग से पूछा सवाल

* सूचना अधिकार के तहत मांगी गई विस्तृत जानकारी
अमरावती /दि.12– जिले के अचलपुर शहर में स्थित ऐतिहासिक दुल्हा गेट विगत लंबे समय से अनदेखी का शिकार रहने के चलते दुरावस्था को प्राप्त हो चुका है. साथ ही दुल्हा गेट के कई हिस्से क्षतिग्रस्त होकर गिरने लगे है और दुल्हा गेट के ही किसी भी वक्त भरभराकर ढह जाने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. ऐसे में इस ऐतिहासिक विरासत को संजोये रखने के लिए विगत लंबे समय से प्रयास कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता आयुष प्रमोद बदोडे ने भारतीय पुरातत्व विभाग के समक्ष सूचना के अधिकार के तहत आवेदन पेश करते हुए जानना चाहा है कि, आखिर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा ऐतिहासिक दुल्हा गेट को संरक्षित करने हेतु कौन से कदम उठाए जा रहे है.
इस संदर्भ में आर्कियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) यानि भारतीय पुरातत्व विभाग से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में आयुष बदोडे ने जानना चाहा है कि, दुल्हा गेट सहित अचलपुर तहसील क्षेत्र में स्थित अन्य ऐतिहासिक स्थानों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा एएसआई को कितने रुपयों की निधि प्रदान की गई है और एएसआई द्वारा इन ऐतिहासिक स्थालों की देखभाल व दुरुस्ती का काम कब से शुरु किया जाएगा. इस सवाल के साथ ही आयुष बदोडे ने एएसआई को यह भी बताया कि, दुल्हा गेट के भीतरी हिस्सों में दरारे पडने लगी है और इसका कुछ हिस्सा किसी भी वक्त ढह सकता है. ऐसे में यदि दुल्हा गेट के गिरने की वजह से कोई हादसा घटित होता है और इसमें कोई व्यक्ति घायल या मृत होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किस पर होगी एवं ऐसे समय घायल या मृत व्यक्ति के लिए कितने रुपए का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है. इसके साथ ही इस नियोजन में यह भी बताया गया कि, दुल्हा गेट के पास ही एक स्कूल स्थित है. जहां पर अनेकों छात्र-छात्राएं पढते है. ऐसे में यदि दुल्हा गेट के रहने से कोई शालेय विद्यार्थी मलबे की चपेट में आकर घायल अथवा मृत होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किस पर रहेगी तथा ऐसे समय कितने रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. उपरोक्त सभी सवालों के साथ अंत में यह सवाल पूछा गया है कि, आखिर दुल्हा गेट के जर्जर हो चुके हिस्सों का काम कब से शुरु होगा. सूचना अधिकार के तहत भेजे गए इस पत्र को एएसआई के नागपुर सर्कल की एएसए डॉ. शिल्पा जमगाडे ने आगे की कार्रवाई के लिए अपने केंद्रीय कार्यालय को प्रेशित कर दिया है तथा आवेदक को सूचित किया है कि, इस संदर्भ में केंद्रीय कार्यालय से कोई भी सूचना अथवा जानकारी मिलने पर उन्हें इस बारे में सूचित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button