* मोर्शी के लोग पहुंचे प्रशासन के पास
मोर्शी /दि.5– मोर्शी पालिका प्रशासन व्दारा कॉलोनी परिसर में विगत 7 वर्षो से चल रहे सार्वजनिक तरणताल के रुके पडे निर्माण कार्य को लेकर यहां के नागरिकों का सब्र टूट गया. पालिका प्रशासन को मंगलवार को नीलेश रोडे के नेतृत्व में निवेदन व अल्टिमेटम दिया गया. 15 दिनों के अंदर काम शुरू न होने पर आंदोलन की बात मुख्याधिकारी को सौंपे अल्टिमेटम में कही गई है.
निवेदन देते समय निर्भय समाजकार्य संस्था के रोडे सहित शिवा कपिले, नीलेश मांडवे, पवन राऊत, हीरा भोसले, दीपक दाभाडे, हितेश उपासे, ऋषिकेश ढोले और अन्य उपस्थित थे. इन लोगों ने कहा कि 7 साल पहले जलतरण का काम शुरू किया गया था. काफी दिन हो गए निर्माण ठेकेदार काम अधूरा छोडकर चला गया है. ऐसे में मोर्शीवासियों को तैरने के लिए जरूड- वरूड जाना पडता है. दोनों ही नगर यहां से 30 किमी के फासले पर है.
नीलेश रोडे ने बताया कि सरकारी फंड से लाखों रुपये खर्च कर स्वीमिंग पुल का काम शुरू किया गया. संबंधित ठेकेदार ने पानी जमा रखने के टाके, दो कक्ष और अन्य निर्माण कार्य किए. स्वीमिंग पुल का काम बराबर चल ही रहा था कि ठेकेदार अधबीच में काम छोडकर चला गया. तब से यह निर्माण प्रलंबित है. खिलाडियों और विद्यार्थियों को दिक्कत हो रही है. रोडे ने यह भी बताया कि मोर्शी के साथ ही वरूड और शेंदूरजनाघाट के स्वीमिंग पुल का निर्माण शुरू किया गया था. शेंदूरजनाघाट का पुल बंद कर तैयार होने 5 साल बीत चुके हैं.