अमरावती

शिक्षक पुरस्कार समारोह कब होगा ?

चयनित हुए शिक्षकों का सवाल, दो वर्ष से पुरस्कार प्रलंबित

अमरावती/ दि.22– अमरावती जिला परिषद की ओर से हर साल जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है. 5 सितंबर को यह समारोह करना चाहिए. परंतु विगत दो सालों से पुरस्कार अभी तक वितरित नहीं किए गये. जिसके कारण आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह कब होगा, ऐसा सवाल चयनित हुए शिक्षको ने उपस्थित किया है.
2019-20 व 2020-21 इस शैक्षणिक सत्र में प्राथमिक शिक्षक 28 व माध्यमिक शिक्षक 2 ऐसे 30 शिक्षको को जिलास्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार घोषित हुआ है. 2019-20 में 15 शिक्षको के चयन को अमरावती विभागीय आयुक्त ने तत्काल मंजूरी दी है तथा 2020-21 में 15 शिक्षको के प्रस्ताव को भी इस साल आयुक्त ने मंजूरी देने की जानकारी मिली है.
कोरोना का प्रभाव पूरी तरह से कम हो गया है तथा जिला परिषद पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रशासक के रूप में शाासन ने नियुक्त किया है. अब पदाधिकारी की मंजूरी की आवश्यकता नहीं. यह कार्यक्रम पूरी तरह से प्रशासन ले सकता है. इसको अब मुहूर्त की आवश्यकता नहीं. अत: अमरावती जिला परिषद की शिक्षा विभाग आदर्श शिक्षा पुरस्कार समारोह की तारीख घोषित करे, ऐसी मांग चयनित हुए शिक्षको ने की है. जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह लेने की मांग बार बार महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने जिला परिषद प्रशासन से की है. इस मांग की दखल लेने की विनती जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, संभाजी रेवाले, मनीष काले, लक्ष्मीकांत देशमुख, राजेश सावरकर, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, योगिता जिरापुरे, सुभाष वानखडे, भावना ठाकरेे सहित जिला व तहसील शाखा पदाधिकारी ने की है.

Related Articles

Back to top button