अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया चोरो का कब लगेगा सुराग?

दिनदहाडे दुपहिया चुराकर ले जाने में शातीर चोर हो रहे सफल

अमरावती/दि. 7– अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में घर के सामने से दुपहिया चोरी होने की घटना बढने लगी है. 4 दिसंबर को जिले के विविध थाना क्षेत्र में ऐसी तीन शिकायते दर्ज हुई है.
धारणी शहर में होली चौक निवासी सुनील समाधान तायडे (38) नामक युवक ने अपने घर के सामने खडी रखी दुपहिया 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान चोरी हो गई. काफी तलाश करने के बाद कहीं दिखाई न देने पर उन्होंने धारणी थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने 4 दिसंबर को अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह परतवाडा थाना क्षेत्र के रेस्ट हाऊस चौक में कंपाउंड के भीतर दुपहिया खडी कर बाजार गए अतुल लखाजी मावस्कर (25) नामक युवक की गाडी किसी ने चुरा ली. दोपहर 3 बजे के दौरान बाजार कर वापस लौटे अतुल को अपनी गाडी दिखाई नहीं दी. शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने 4 दिसंबर को मामला दर्ज किया. एक अन्य घटना में चांदुर बाजार शहर के कसाबपुरा से मोटर साइकिल चोरी हो गई. अब्दुल मलिक जहीर हुसैन (36) ने 2 दिसंबर की रात 10 बजे के दौरान घर के सामने अपनी गाडी खडी की ओर घर में जाकर सो गए. देर रात किसी ने यह दुपहिया चुरा ली. चांदुर बाजार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button