अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ को कब मिलेगा नोडल अधिकारी?

मंत्रालय स्तर पर कामकाज हो रहे प्रभावित

* उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दिये थे निर्देश

अमरावती/दि.14- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के मंत्रालय सहित अन्य विभागोें के स्तर पर कामकाज प्रलंबित न रहे, इस हेतु विशेष नोडल अधिकारी की नियुक्ति करना आवश्यक रहने का निर्देश उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा अपने अमरावती जिले के दौरे पर रहते समय दिया गया था. किंतु विद्यापीठ द्वारा अब भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि, विद्यापीठ द्वारा उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के निर्देशों को भुला दिया गया है.
बता दें कि, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का कामकाज अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम व बुलडाणा इन पांच जिलों में विस्तारित है तथा इन पांचों जिलों के सैंकडों महाविद्यालय विद्यापीठ के अख्तियार में आते है. साथ ही इन महाविद्यालयों सहित विद्यापीठ के कई काम मंत्रालय सहित अन्य कई विभागों के साथ जोडे होते है. अत: विभिन्न विभागों से संबंधित इन कामों को आपसी समन्वय के साथ निपटाने के लिए विद्यापीठ में विशेष कार्य अधिकारी की जरूरत है. ताकि मंत्रालय स्तर के काम जलदगति से हो और कोई भी विषय प्रलंबित न रहे. इस हेतु अमरावती जिला दौरे पर रहते समय उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा विद्यापीठ को आवश्यक निर्देश दिये गये थे. किंतु इसके बावजूद भी विद्यापीठ द्वारा नोडल अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई. जिसके परिणाम स्वरूप खुद विद्यापीठ का कामकाज काफी हद तक प्रभावित हुआ है. जिसकी ओर नवनियुक्त कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे द्वारा ध्यान दिये जाने की जरूरत प्रतिपादित की जा रही है.

Related Articles

Back to top button