अमरावती

कब पूर्ण होगा भुयारी गटर का काम?

सांसद नवनीत राणा का सवाल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – विगत 15 वर्षों से प्रभावित भुयारी गटर योजना का काम कब पूरा होगा व शहर से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी होकर शहर कब साफ सुथरा व बीमारियों से मुक्त होगा? यह सवाल सांसद नवनीत राणा ने मजीप्रा के अधिकारियों से किया है. हाल ही में सांसद नवनीत राणा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली थी.
बैठक में सांसद नवनीत राणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से रास्ते खराब हो चुके है. इन रास्तों पर गड्ढे पड़ गए हैं. इसलिए सभी रास्तों की दुर्दशा को सुधारा जाए, विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण नियोजन कर काम का स्तर बरकरार रखे, कुशल व अकुशल कामगारों को सरकार के कामगार योजना का लाभ दिलाने के लिए योग्य पहल करने के भी निर्देश दिए. बैठक में नगरसेविका सुमती ढोके, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, गिरीश कासट, उमेश ढोणे,सचिन भेंडे,अजय मोरय्या,विनोद गुहे,विलास वाडेकर, सिद्धार्थ बनसोड,नीलेश भेंडे,पवन हिंगणे,सचिन सोनोने,मंगेश कोकाटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button