अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिर कब पूरा होगा नागपुरी गेट इतवारा-उडानपुल का काम ?

रहीम राही का प्रशासन से सवाल

अमरावती / दि.18– पिछले करीब 6 से 7 सालों से इतवारा-नागपुरी गेट के उडानपुल का काम जोरो शोरों से शुरू किया गया था. किंतु अब यह काम कछवा गति से चल रहा है. आखिर कब इस उडानपुल का काम पूर्ण होगा, ऐसा सवाल समाजसेवी रहीम राही द्बारा प्रशासन से किया गया और जिले के सांसद बलवंत वानखडे से इस ओर ध्यान देने की अपील की गई.
रहीम राही ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र के निवासियों का यहां उडानपुल हो. यह सपना था. उडानपुल बनने से यहां की यातायात समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. पूल तो अब तक नहीं बन सका. बल्कि यहां रहनेवालों की परेशानी बढ गई. रहीम राही ने आगे कहा कि उडानपुल के काम के चलते इस रास्ते से अस्पताल जानेवाले मरीजों और स्कूल कॉलेज जानेवाले विद्यार्थियों को रास्ते मेें जाम लग जाने से परेशानियां उठानी पड रही है. साथ ही स्कूली बच्चे स्कूलों में देरी से पहुंच रहे है. प्रशासन इस ओर ध्यान दें, ऐसी मांग रहीम राही ने की है.

Back to top button