पाक सिंचाई प्रकल्प बंदिस्त पाइप लाइन द्वारा किसानों को कब उपलब्ध होगा पानी?
1394 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई की प्रतीक्षा में

मोर्शी/दि.27– मोर्शी-वरुड तहसील के सूखा क्षेत्र के लिए संजीवनी रहने वाले सिंचाई प्रकल्पों के कार्यों को पूरा कर किसानों के खेतों तक बंदिस्त पाइप लाइन द्वारा पानी पहुंचाने का सपना साकार कर दोनों तहसील को सुजलाम सुफलाम करने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार के नेतृत्व में गति दी गई है. पाक नदी सिंचाई प्रकल्प से 1394 हेक्टेयर सिंचाई की जाने वाले बंदिस्त पाइप लाइन नहर का कार्य जलद गति से पूरा किया जाए. यह निर्देश विधायक भुयार ने संबंधित विभाग को दिए थे. बावजूद इसके किसानों को सिंचाई के लिए प्रतीक्षा करना पड रहा है. संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही के कारण दापोरी, हिवरखेड, पाला, मायवाडी, उमरखेड सहित लाभ क्षेत्र के विविध गांव विगत दो साल से पाक प्रकल्प के पानी की प्रतीक्षा में है. विगत 3 साल से सिंचाई क्षेत्र का काम पूरा नहीं हुआ. इसलिए इस काम की जांच कर किसानों को सिंचाई से वंचित रखने वाले संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए. पाक सिंचाई प्रकल्प के बंदिस्त नलिका का काम जल्द से जल्द पूरा कर किसानों के खेत तक पानी उपलब्ध कराने की मांग राष्ट्रवादी काँग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके की है.