अमरावतीमहाराष्ट्र

शासकीय ज्वारी खरीदी के 17 करोड रुपए कब मिलेगे?

खरीदी की समयावधि 31 अगस्त तक बढाई गई

अमरावती/दि.8– जिले में 9 केंद्रो पर शासकीय दरो से ग्रीष्मकालीन ज्वारी की खरीदी हो रही है. इसके लिए फिर से 85 हजार क्विंटल ज्वारी खरीदी का टार्गेट बढाकर राज्य में केवल अमरावती जिले को मिला है और खरीदी की समयावधि 31 अगस्त तक बढाई गई है. जिले में 20 करोड रुपए की ज्वारी खरीदी की गई रही तो भी किसानों को पैसे केवल 3 करोड रुपए मिले है. 17 करोड रुपए का चुकारा कब होगा, ऐसा प्रश्न किसानों का है.
बाजार में ग्रीष्मकालीन ज्वारी 2200 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है. जबकि शासन के गारंटी भाव 3180 रुपए रहने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. किसानों का नुकसान होता रहने से शासकीय खरीदी केंद्र की तरफ किसान दौड रहे है. जिले में एक लाख क्विंटल खरीदी का लक्ष्यांक था. अब तक 1881 किसानों की 64 हजार 366 क्विंटल ज्वारी इन केंद्रो पर खरीदी की गई है. शासन की तरफ से पणन महासंघ की जरिए ज्वारी की खरीदी शुरु है और शासन द्वारा 31 जुलाई तक समयावधि दी गई थी. लेकिन इस दौरान ज्वारी खरीदी का पोर्टल 15 दिन बंद रहने से जिले के किसान वंचित रहे थे. इस कारण ज्वारी खरीदी को समयावधि बढाकर देने के साथ ही टार्गेट भी बढाकर देने की मांग मार्केटिंग फेडरेशन के संचालक नितिन हिवसे ने ज्ञापन के जरिए शासन से की. इस पर शासन ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए इस बाबत आदेश मंगलवार को जारी किए. जिससे किसानों को राहत मिली है.

* 9 केंद्रो पर 1881 किसानों का माल खरीदी
9 केंद्रो पर 1881 किसानों की 64,366 क्विंटल ज्वारी गारंटी भाव से खरीदी की गई है. अब तक 3.46 करोड रुपए का पेमेंट किसानों को किया गया है. शेष चुकारा जल्द प्राप्त होनेवाला है.
– अजय बिसने, जिला विपणन अधिकारी.

* इस तरह हुई केंद्रो पर खरीदी
1881 किसानों की 64,366 क्विंटल ज्वारी खरीदी की गई है. इसमें अमरावती तहसील खरीदी-बिक्री संघ द्वारा 2161 क्विंटल, अचलपुर 18877, दर्यापुर 4278, नांदगांव खंडेश्वर 2406, मोर्शी 9817, अंजनगांव 10943, चांदुर बाजार 8937, तिवसा 4031 और चांदुर रेलवे तहसील खरीदी-बिक्री संघ द्वारा 2914 क्विंटल ज्वारी खरीदी की गई है.

Related Articles

Back to top button