अमरावतीमहाराष्ट्र

‘जेखे झूलण सा प्यार आ…, उहो हाथ मथे करें…’

नेहरु मैदान से निकले झूलेलाल साई की भव्य शोभायात्रा में हजारों भक्त हुए शामिल

* साई झूलेलाल वेलफेअर फाऊंडेशन का अभूतपूर्व आयोजन
अमरावती /दि. 11– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल साई का जन्मोंत्सव भव्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. बुधवार 10 अप्रैल की शाम 5 बजे नेहरु मैदान से साई झूलेलाल वेलफेअर फाऊंडेशन, झूलेलाल जयंती महोत्सव समिति 2024 द्वारा अभूतपूर्व शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारो की संख्या में समाजबंधू शामिल हुए. इस शोभायात्रा में सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा में ‘जेखे झूलण सा प्यार आ…, उहो हाथ मथे करें…’ व ‘आयो लाल झूलेलाल…’ का जयघोष भी किया गया.
सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल साई का नाम स्मरण करते हुए नेहरु मैदान से यह शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा नेहरु मैदान से जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, नाईक मार्केट, प्रभात चौक, जवाहर रोड, जयस्तंभ चौक, आदर्श होटल, राम-लक्ष्मण संकूल रामपुरी कैम्प, मिठ्ठू चक्की चौक, नानकनगर, कृष्णानगर से होकर सहकारनगर पहुंचकर समाप्त हुई. शोभायात्रा के मार्ग में कहीं जगह स्वागत किया गया. जगह-जगह शरबत व प्रसाद वितरण के स्टॉल रखे गए थे. शोभायात्रा में बैंड, ढोल-ताशे, साऊंड, घोडे, बग्गी, लाईटिंग, ट्रेकटर पर पारंपारिक झांकियां आदि का समावेश रहा. शोभायात्रा की मुख्य झांकी झूलेलाल साई का बैराणा साहेब रहा जिसमें अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई. शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण झांकी अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठीत भगवान श्रीराम की मूर्ति की जिवंत झांकी, शंकर भगवान अघोरी तांडव नृत्य की झांकी रखी गई. ऐसी मान्यता है कि, इस ज्योत में झूलेलाल साई प्रत्यक्ष विराजमान रहते है. झुलेलाल साई को वरुण देवता का भी अवतार माना जाता है. इसलिए इस दिन सिंधी समाज के हर घर में जल देवता का पूजन किया जाता है. बैराणा साहेब कि झांकी शिव मंदिर रामपुरी कैम्प में दोपहर 12 बजे विधिवत पूजन कर झूलेलाल साई कि प्रतिमा के सामने ज्योत प्रज्वलित की जाती है. शोभायात्रा समापन के बाद इस अखंड ज्योत को पूजा-अर्चना कर पल्ला पढकर (झोली फैलाकर प्रार्थना करना) जल में विसर्जित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी हिंदू समाज सम्मीलित हुए.

* शोभायात्रा में हुए अनेक भक्त शामिल
नेहरु मैदान से झूलेलाल जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप के अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य पंचायत अनूपनगर के अध्यक्ष ढालुमल साधवानी, पूज्य पंचायत बडनेरा के अध्यक्ष चंदुमल बिल्दानी, पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के अध्यक्ष नंदलाल खत्री, पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के अध्यक्ष जयप्रकाश हासवानी, झूलेलाल जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष राजकुमार दुर्गई, साई झूलेलाल वेलफेअर फाऊंडेशन के अध्यक्ष बंटी पारवानी, सुरेश गंगवानी, मोतीराम दलवानी, रामचंद्र आहुजा, राजूभाऊ राजदेव, रामचंद्र मेठानी, डेटारामजी हरवानी, पवन वासवानी, नरेश सिरवानी, कैलाश दलवानी, झुलेलाल जयंती उत्सव समिति के सचिव श्रीचंद फुलवानी, दिनेश आहुजा, दिलीप संबवानी, अमर लुल्ला, धीरज पिंजानी, दिलीप राघानी, गोपी आहुजा, कमलेश नावानी, अनिल पमनानी, हरीश सुंदरानी, राजेश धनकानी, विजय मोटवानी, सोनी विधानी, शंकर कमरानी, शंकर वरणशिंघानी, प्रताप मदनानी, महेश मनोजा, अशोक कासानी, ताराचंद भाई साहेब, रितेश पारवानी, आशिष बोधानी, गुलशन त्रिकोती, प्रशांत वाधवा, शनि दुधवानी, रामचंद मेठानी, गुरमुख पिंजानी, दिलीप त्रिकोटी, आकाश हर्जीकार, सुनील गेमनानी, शनि आईलानी, मनोहर धामेचा, सुनील मधनानी, सुनील कुकरेजा, प्रदीप बघतानी, श्रीचंद फुलवानी, दिलीप डोधानी, अनिल रावलानी, अमित खत्री, सुंदर पंजाबी, ढालुमल मोटवानी, सतीश कटारिया, डॉ. विक्की पिंजानी, जितेश वरणशिंघानी, लक्की जेसानी, गणेश सुंदरानी, अनिल राजपाल, आकाश शिवदासानी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

* महिला समिति के सदस्य भी रहे बडी संख्या में शामिल
झूलेलाल जयंती की शोभायात्रा में महिला समिति की सदस्या भी बडी संख्या में शामिल हुई. इनमें पिंकी पारवानी, दीपा शिवनानी, नीलम प्रेमचंदानी, रत्ना तारवानी, माया गोधवानी, मीना दलवानी, ज्योति ठाकुर, मेघा छाबडीया, भावना आहुजा, राखी डोढाई, लक्ष्मी गोधवानी, काजल वारनदानी, जिया बसंतवानी, भावना विदानी, प्रियंका वारनदानी, मंजू पिंजानी, भारती बोदवानी, भाविका पमनानी, पूजा लुल्ला, काजल वारनदानी, भारती पंजवानी, जया वासवानी, कंचन कुकरेजा, नीतू आहुजा, एकता शोभानी सहित अनेक महिलाओं का समावेश था.

Related Articles

Back to top button