अमरावती

किसानों को 25 हजार रुपए की सहायता मिलेगी कब

विधानसभा में विधायक प्रताप अडसड ने उठाया सवाल

धामणगांव रेल्वे/ दि.24– किसानों के मेढ पर पहुंचकर राज्यसरकार व्दारा किसानों की मेढ पर पहुंचकर 25 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी. घोषणा करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री ने एक रुपया भी किसानों को नहीं दिया. राज्य सरकार और कितना झूठ बोलेगी ऐसा सवाल धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा अधिवेशन के दौरान सभागृह में उपस्थित किया. शीतकालीन अधिवेशन में विधायक प्रताप अडसड ने बिजली के कनेक्शन काटने, किसानों की कर्जमाफी तथा र्निवाचन क्षेत्र के अनेकों प्रश्न उपस्थित किए.
अधिवेशन के दूसरे दिन प्रताप अडसड ने आक्रमक तरीके से अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रश्न उपस्थित किए और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. राज्य सरकार व्दारा महात्मा फुले कर्ज माफी योजना लायी गई थी जिसमें 2 लाख रुपए किसानों के खातों में ओटीएस करने की कबूली राज्य सरकार ने की थी किंतु उलट किसानों को चक्रवर्ती ब्याज का सामना करना पड रहा है. उसी प्रकार किसानों को जो सहायता दिए जाने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं किया गया ऐसे अनेको ज्वलंत मुद्दे विधायक प्रताप अडसड ने शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विधानसभागृह में उपस्थित किए.

Related Articles

Back to top button