अमरावतीविदर्भ

कहा गए २० लाख करोड मोदीजी

युवक कांग्रेस व्दारा भाजपा कार्यालय के सामने आंदोलन

प्रतिनिधि/ दि.१४

अमरावती – बैनर, पोस्टर के माध्यम से कहा गये २० लाख रुपए मोदीजी ऐसा सवाल पूछते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस की ओर से आंदोलन करते हुए जोरदार घोषणाबाजी की गई. आज दोपहर के वक्त भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय के सामने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अमरावती विधानसभा युवा कांगे्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बैनर, पोस्टर के माध्यम से कहा गए २० लाख करोड मोदीजी, ऐसा सवाल उपस्थित किया. इस समय विधानसभा अध्यक्ष निलेश गुहे, उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद, महासचिव तन्मय मोहोड, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, मोहम्मद अनवर आदि उपस्थित थे.

Back to top button