निवेदिता चौधरी को कोई गंभीरता से लेता कहां है?
कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिभाउ मोहोड ने कसा तंज
अमरावती/दि.12- इस समय उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है और आये दिन कोई न कोई राजनीतिक व्यक्ति इसे लेकर किसी न किसी तरह का कोई बयान जारी कर रहा है. जहां गत रोज पूर्व जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने पत्रकार परिषद बुलाते हुए भारतीय जनता पार्टी सहित राणा दम्पति को लेकर बडे संगीन आरोप लगाये थे. वहीं भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे ने पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को लेकर ‘चोर मचाये शोर’ वाली टिप्पणी की थी. इस परिप्रेक्ष में अब प्रदेश कांग्रेस के सचिव तथा जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए कहा कि, निवेदिता चौधरी को खुद उनकी पार्टी में कोई गंभीरता से नहीं लेता. अत: किसी अन्य के द्वारा उन्हें गंभीरता से लिये जाने की कोई जरूरत भी नहीं है.
इस प्रेस विज्ञप्ती में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे के साथ रहनेवाले अपने पारिवारिक संबंधों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता हरिभाउ मोहोड ने निवेदिता चौधरी को यह सलाह भी दी कि, उठते-बैठते किसी अन्य के खिलाफ कुछ भी बोलकर चर्चा में रहने की आदत निवेदिता चौधरी ने छोड देनी चाहिए और अब थोडा अंतर्मूख होना चाहिए. हरिभाउ मोहोड के मुताबिक यशोमति ठाकुर के साथ रावसाहब ठाकुर व भैय्यासाहब ठाकुर की विरासत है. इसके अलावा खुद यशोमति ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड बनायी है. यही वजह है कि, वे लगातार तीन बार तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई. इसके अलावा उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी सोसायटी, खरीदी-बिक्री संघ, बाजार समिती, जिला बैंक, नगर पंचायत, पंचायत समिती व जिला परिषद के चुनाव में भी एकतरफा जीत हासिल करते हुए यह साबित किया कि, उनके पास सुख-दुख में साथ निभानेवाले कार्यकर्ताओं की बडी विशाल फौज है. इस बात से तो खुद उनके विरोधक भी इन्कार नहीं करते. वहीं भाजपा की जिलाध्यक्ष रहनेवाली निवेदिता चौधरी को खुद उनके गृह नगर तिवसा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी गंभीरता से नहीं लेते, तो बाकी लोग उन्हेंं कितनी गंभीरता से लेते होंगे. इस पर खुद निवेदिता चौधरी ने ही विचार करना चाहिए और अब अंतर्मूख होकर बेवजह की बयानबाजी से बचना चाहिए.