कहां जा रहा महाराष्ट्र, रोज एक्ट्रासिटी के 10 मामले
संभाग में बुलढाना और यवतमाल में अधिक
अमरावती/दि.11- खेती बाडी का विवाद हो या सडक पर धक्का लगने के कारण से बात बढने पर लोग सीधे जाती का उल्लेख कर गाली-गलौज कर रहे है. जिसके कारण थाने में अनुसूचित जाती, जनजाती प्रतिबंधक कानून 1989 एक्ट्रॉसिटी कानून का अपराध दर्ज किया जाता है. गत पांच माह में ही प्रदेश में जनवरी से जून तक 1641 केसेस दर्ज हो गए है. साफ है कि औसतन 10-11 केसेस रोज एक्ट्रॉसिटी के दर्ज हो रहे है. अमरावती संभाग में 49 प्रकरणों के साथ बुलढाना और 34 मामलों के साथ यवतमाल आगे है. अमरावती ग्रामीण में भी 41 केस उपरोक्त अवधी में दर्ज हुए है. मराठवाडा का बीड और उत्तर महाराष्ट्र का नगर जिला सैकडों केसेस के साथ अव्वल कह सकते है. नगर में 128 तो बीड में 108 मामले दर्ज किए जाने की जानकारी पुलिस दे रही है. पुलिस ने बताया कि कुछ प्रकरणों में अहवाल कोर्ट में दिया जा चुका है. जबकि कुछ प्रकरण अभी जांच के बाद निरस्त भी किए गए है. जो मामले सही है, उन्ही में चार्ज शीट दायर की गई है.
ऐसे हैं आंकडे
नगर 128
अमरावती 12
अमरावती ग्रामीण 41
अकोला 17
यवतमाल 34
बुलढाणा 49
वाशिम 15
वर्धा 05
भंडारा 12
चंद्रपुर 38
गडचिरोली 05
नागपुर 26
नागपुर ग्रामीण 18
गोंदिया 38
बीड 108
बृहन मुंबई शहर 26
संभाजी नगर 50
संभाजी नगर शहर 14
धाराशिव 52
धुले 16
हिंगोली 49
जालना 50
जलगांव 36
कोल्हापुर 38
लातुर 59
मीरा भायंदर 09
नांदेड 64
नंदुरबार 13
नाशिक शहर 19
नाशिक ग्रामीण 59
नवी मुंबई 19
पालघर 14
परभणी 47
पिंपरी चिंचवाड 24
पुणे शहर 57
पुणे ग्रामीण 57
रायगड 21
सांगली 53
सातारा 55
सिंधुदुर्ग 04
रत्नागिरी 06
सोलापुर 19
सोलापुर ग्रामीण 94
ठाणे शहर 25
ठाणे ग्रामीण 45