शहर में कहां है ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’
मनपा के अग्निशमन विभाग के पास एनओसी हेतु नाम मात्र आवेदन
* अग्निरोधी उपायों की ओर प्रतिष्ठानों की अनदेखी
अमरावती /दि.4– कुछ दिन पूर्व स्थानीय जवाहर रोड मार्ग पर वल्लभ भुवन नामक मिष्ठान्न व फरसाण प्रतिष्ठान में लगी आग के चलते अमरावती शहर में स्थित दुकानों, आस्थापनाओं, अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों व वाणिज्यिक इमारतों के ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ तथा अग्निरोधी उपायों का मसला एक बार फिर चर्चा में चल रहा है. उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र आग प्रतिबंधक व जीव संरक्षक उपाय योजना अधिनियम 2006 (संधोशित-2023) व एनबीसी के अनुसार सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, आस्थापनाओं, अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं वाणिज्यिक इमारतों में अग्निशमन यंत्रणा लगाना अनिवार्य है. परंतु अमरावती व बडनेरा शहर में उंगली पर गिनने लायक दुकानों, आस्थापनाओं, अस्पतालों व व्यापारिक संकुलों का फायर सेफ्टी ऑडिट होने की जानकारी है. वहीं कई लोगों द्वारा अग्निरोधी इंतजामों की ओर अनदेखी की जाती है तथा जब कभी कोई भीषण अग्निकांड घटित होता है, तब स्थानीय प्र्रशासन हडबडाकर नींद से जागते हुए कुछ दिनों तक आस्थापनाओं, प्रतिष्ठानों व अस्पतालों में अग्निरोधी इंतजाम रहने की जांच पडताल का अभियान शुरु करता है. परंतु कुछ दिन बाद यह अभियान ठंडे बस्ते में चला जाता है.
विगत सप्ताह जवाहर रोड पर एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लगने तथा अन्य दो प्रतिष्ठानों के भी आग की चपेट में आ जाने के चलते एक बार फिर फायर सेफ्टी ऑडिट का मुद्दा जमकर चर्चा में आया. साथ ही सोमवार को मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने अपने अधिव्यस्त अधिकारियों के साथ लिकर शहर के कई प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं में फायर सेफ्टी ऑडिट व अग्नि सुरक्षा उपायों को लेकर जांच पडताल की. साथ ही इन आस्थापनाओं का फायर सेफ्टी ऑडिट नियमानुसार करते हुए इससे संबंधित रिपोर्ट 15 दिन के भीतर अग्निशमन विभाग को पेश करने के निर्देश भी संबंधितों के नाम जारी किये. यह रिपोर्ट मिलने के बाद मनपा द्वारा अगली कार्रवाई की दिशा निश्चित की जाएगी. गत रोज शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं की जांच पडताल के समय मनपा के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण पावडे, प्रभारी अग्निशमन अधीक्षक संतोष केंद्रे, फायर मैन गौरव दंदे, गोविंद घुले, राहुल घोडे, मोहन वानखेडे, संदीप रामेकर व वाहन चालक तौसिफ आदि उपस्थित थे.
* 132 दवाखानों को अग्नि सुरक्षा हेतु नोटीस
अमरावती महानगर क्षेत्र में अस्पतालों की संख्या काफी अधिक है. परंतु फायर ऑडिट व एनओसी हेतु मिलने वाले आवेदनों की संख्या बेहद नगण्य है. जिसके चलते मनपा प्रशासन द्वारा 132 अस्पतालों को अग्नि सुरक्षा हेतु नोटिस जारी की गई है.
* अग्निशमन विभाग के पास कितने आवेदन?
अस्पताल – 239
महाविद्यालय – 49
स्कूल – 329
मॉल – 16
होटल/लॉज – 427
रिहायशी इमारत – 100
टॉकीज – 6
* अमरावती शहर में रहने वाले नागरिकों ने आग से होने वाली जनहानि व वित्तीय हानि को लेकर समय रहते सजग व सचेत रहना चाहिए. साथ ही संभावित नुकसान को टालने हेतु अग्निशमन इंतजामों को उपलब्ध कराते हुए अग्निशमन विभाग से नाहरकत प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहिए.
– लक्ष्मण पावडे,
प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी,
अमरावती मनपा.