अमरावतीमहाराष्ट्र

कहां चले भई, कहां चले- जेल चले,जेल चले..

के नारों के साथ किया जेलभरो आंदोलन

शालेय पोषण आहार कर्मचारी युनियन ने की वेतन बढाने सहित 11 सुत्रीय मांग
अमरावती /दि.26– महाराष्ट्र राज्य शालेय पोषण आहार कर्मचारी युनियन आईटक की ओर से आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राज्य संगठक हिम्मत गवई के नेतृत्व में सैकडों पोषण आहार कर्मचारियों ने जेल भरों आंदोलन किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों को बढे हुए मानधन की समस्या को जल्द हल करने की मांग जिला प्रशासन के सामने रखी.

आज किए गए आंदोलन में आईटक संलग्नित शालेय पोषण आहार कर्मचारी युनियन की ओर से जिलाधिकारी कारी कार्यालय पर धरना आंदोलन किया गया. पश्चात संगठन की ओर से जेल भरों आंदोलन किया गया. इस दौरान आंदोलकों ने हक्क के लिए क्या करें.. जेल भरो-जेल भरो, कहां चले भई कहां चले जेल चले-जेल चले जैसे नारे लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान शालेय पोषण आहार कर्मचारियों का वेतन बढाने सहित अनेक मांग संगठन की ओर से की गई. इस समय हिम्मत गवई, शुभम बालापुरे, अर्चना भांडवलकर, राजू शाहाले, पुरुषोत्तम खोब्रागडे, जरीना बानो, जानराव शेलोकार, आकाश कडू, शाबुलाल जामुनकर, बेलकर, कविता बावणे, अनुराधा चोरे, लता आखरे, रजनी पिंपलकर, संगीता लांडले, दिलीप आठवले, गोपाल वानखडे, रंजना चव्हाण, शीला रुपनारायण सुनिता बरडे, संगीता इंगले, रमेश गायकवाड सहित जिले भर से लगभग 300 से अधिक कर्मचारियों ने जेलभरों आंदोलन में सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button