अमरावती

जहां-जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां ‘आप’ की सत्ता आयेगी

पार्टी के निर्वाचन प्रभारी महादेव नाईक का कथन

अमरावती-/दि.13 दिल्ली सहित पंजाब राज्य के चुनावों ने यह साबित कर दिया है कि, देश में जहां-जहां पर भी कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई है, वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बडी आसानी के साथ बन सकती है. इस बात के मद्देनजर अब पार्टी द्वारा महाराष्ट्र, विशेषकर विदर्भ क्षेत्र में पूरा ध्यान केंद्रीत किया जा रहा है, ताकि यहां के स्थानीय स्वायत्त निकायों में अपनी सत्ता स्थापित की जा सके. इसके लिए पार्टी द्वारा विदर्भ क्षेत्र में अपनी संगठनात्मक पकड को बडी तेजी के साथ मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इस आशय का प्रतिपादन पार्टी के निर्वाचन प्रभारी महादेव नाईक ने यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में किया.
पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने तथा पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर समीक्षा करने के लिए अमरावती के दौरे पर आये पार्टी के निर्वाचमन प्रभारी हादेव नाईक ने स्थानीय सरकारी विश्राम गृह में आज एक पत्रवार्ता को संबोधित किया. जिसमें उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही उन्होंने बताया कि, पार्टी के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोडने हेतु आगामी 10 सितंबर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर आयोजीत किये जायेेंगे. साथ ही स्थानीय स्वायत्त निकायों के हिसाब से वॉलेंटियर मैपिंग की जायेगी, ताकि इस क्षेत्र में पार्टी की ताकत का सटीक आकलन किया जा सके. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, आम आदमी पार्टी द्वारा विदर्भ क्षेत्र की सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किये जायेंगे और यदि समविचारी दलों के साथ कोई गठबंधन भी बनता है, तो भी 80 फीसद सीटों पर पार्टी के अधिकृत चुनाव चिन्ह पर ही प्रत्याशी खडे किये जायेंगे. इस पत्रवार्ता में पार्टी के निर्वाचन प्रभारी महादेव नाईक सहित रंगाजी राजुरे, जगजीत सिंह, शेख अंसार, दत्तराव धांडे, अविनाश श्रीराव, अजिंक्य शिंदे तथा वसंतराव ढोके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button