अमरावतीविदर्भ

चैटिंग करते हुए विवाहीता पहुंची नेपाल की बॉर्डर

युवक के साथ हुआ ऑनलाइन प्यार

  • हताश परिवार के सदस्य व पुलिस वापस जलगांव लौटे

जलगांव/दि.२३ – सोशल मीडिया पर एक २२ वर्षीय युवक के साथ शहर की ३४ वर्षीय विवाहीत महिला की पहचान हुई और दोनों की पहचान प्यार में बदल गई. इसके बाद घर से भागी महिला सीधे उत्तर प्रदेश से नेपाल की बॉर्डर पर जा पहुंची. महिला ने युवक के साथ रहने का निर्णय लिया. परिवार के सदस्यों के साथ घर वापस लौटने से मना कर दिया. इससे हताश हुए परिवार के सदस्य व पुलिस की टीम मंगलवार को जलगांव वापस लौटे.
जलगांव शहर में रहने वाली ३४ वर्षीय महिला को एक १४ वर्ष का पुत्र है. पिछले सालभर से फेसबुक के माध्यम से महिला की दोस्ती उत्तर प्रदेश के एक २२ वर्षीय युवक के साथ हुई. दोनों की चैटिंग-चैटिंग में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया. इसके बाद १५ अगस्त २०१९ को महिला ने जलगांव छोड दिया. पत्नी लापता हो जाने के कारण उसके पति ने जिलापेठ पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत दी. महिला का मोबाइल दिल्ली में शुरु रहने की तकनीकी जानकारी पुलिस को दूसरे दिन मिली थी. उसके बाद महिला ने मोबाइल बंद कर दिया था. इसके पश्चात नैनिताल से कुछ दूरी पर नेपाल देश की बॉर्डर के पास एक छोटे गांव में महिला व वह युवक मिले. परंतु विवाहीत महिला ने पति के साथ रहने से मना कर दिया. मजबूरी में पुलिस और परिवार के सदस्यों को खाली हाथ वापस लौटना पडा.

तलाक लेने की तैयारी

पत्नी वापस न आने के कारण उसके पति ने तलाक लेने का निर्णय लिया है, पत्नी भी इसी तैयारी में होने की बात महिला ने पुलिस को बताया है. महिला के साथ रहने वाला युवक नैनिताल परिसर में एक निजी नौकरी करता है, ऐसी जानकारी पुलिस से मिली है.

Related Articles

Back to top button