जंगल में आग लगाते समय आरोपी को रंगे हाथों दबोचा
अकोट वनपरिक्षेत्र के पोपटखेड की घटना
अमरावती/ दि.11– वनकर्मचारियों को मिली गुप्त सूचना के अनुसार कर्मचारी अकोट वनपरिक्षेत्र के पोपटखेड परिसर मेें पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस वनक्षेत्र में उन्हें आग दिखाई दी. इस दौरान बासपानी निवासी आरोपी राजकुमार रामबाबू कासदेकर व हरिराम सोना जांभेकर जंगल में आग लगाते हुए दिखाई दिये. वनकर्मचारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली. आरोपियों ने माचिस घास में फेंक दी थी. आरोपियों ने कडी पूछताछ में आग लगाने का अपराध कबुल किया.
वन कर्मचारियों ने गिरफ्तार करने के बाद राजकुमार कासदेकर व हरिराम जांभेकर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) ड, 26 (ए) ब, 52 के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक ज्योती बैनर्जी, विभागीय वन अधिकारी एस नवकिशोर रेड्डी के मार्गदर्शन में अकोट वन्यजीव परिक्षेत्र अधिकारी गजानन गायकवाड, क्षेत्र अधिकारी निलिमा उगले, वनरक्षक एन.डी.पवार, आर.पी.ससाणे, वी.एम.देवकांबले, वनकर्मी कृष्णा सुरतने, संकल्प बेलसरे की टीम ने की. दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अचलपुर प्रथमश्रेणी न्यायालय ने दोनों आरोपियों को वन कस्टडी में रखने के आदेश दिये.