मानवता का परिचय देते हुए रहेबर हेल्पलाइन ने बचाई चेतन की जान
घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कर की रातभर सेवा
अमरावती/दि.16 – जिला सामान्य अस्पताल से रात के 12 बजे रहेबर हेल्पलाइन को एक फोन आया कि कोई अज्ञात व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है और नांदगांव पेठ पुलिस ने उसे इर्विन अस्पताल में इलाज के लिए लाया है तब रहेबर हेल्पलाइन की टीम जिला सामान्य अस्पताल में पहुंची और देखा कि सडक दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है और कोई डॉक्टर उसकी ओर ध्यान नहीं दें रहा है. तब रहेबर हेल्पलाइन की टीम ने उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश कि तब पता चला कि वह युवक चंद्रपुर जिले के चिमूर तहसील निवासी है और उसका नाम चेतन चवरे है. तब रहेबर हेल्पलाइन ने उसके परिवार से संपर्क कर उनसे चेतन के इलाज के संदर्भ में पूछा और उनकी इजाजत लेकर उसे तुरंत डॉ.सावदेकर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया. डॉक्टर ने तुरंत उसका सिटी स्कैन किया और बताया कि उसके ब्रेन पर गंभीर मार लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर है.
चेतन के परिवार वाले आने तक रहेबर हेल्पलाइन की टीम ने चेतन की रातभर देखभाल की. इनमें इरफान खान, राजिक मिर्जा, अरबाज खान, मौलवी अब्दुल्ला, मो.रफीक, आमीर खान, मो.वसई, मो.कलीम, अमीन मिर्जा आदि का समावेश हैे. चेतन के परिवार वाले अमरावती पहूंचे और देखा की उसके बेटे की रहेबर हेल्पलाइन टीम व्दारा देखभाल की जा रहा है तो वे भावविभोर हो गए और चेतन के परिवार वालों ने सभी रहेबर हेल्पलाइन टीम के सदस्यों का आभार माना.