अमरावतीमुख्य समाचार

अभाविप ने जलाया उच्च शिक्षा मंत्री सावंत का पुतला

कुलसचिव के जरिये सीएम ठाकरे को भेजा ज्ञापन

* विद्यापीठ अधिनियम में संशोधन का किया विरोध

अमरावती/दि.22- अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद ने आज राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र राज्य सार्वजनिक विद्यापीठ अधिनियम 2016 में बदलाव किये जाने के संदर्भ में लिये गये निर्णय का विरोध करते हुए राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत का पुतला फूंका. साथ ही संगाबा अमरावती विवि के कुलसचिव के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नाम एक ज्ञापन भेजा.
अभाविप द्वारा आरोप लगाया गया कि, विगत 15 दिसंबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए विद्यापीठों की स्वायत्ता पर आघात करने का प्रयास किया है. जिसके तहत कुलपति के तौर पर राज्यपाल के अधिकारों को सीमित करते हुए कुलगुरू की नियुक्ति के अधिकार राज्य सरकार द्वारा अपने हाथों में लिया जा रहा है. यदि ऐसा होता है, तो कुलगुरू का पद शैक्षणिक नहीं बल्कि राजनीतिक पद हो जायेगा और इसका सीधा परिणाम शैक्षणिक गुणवत्ता पर पडेगा. साथ ही साथ विद्यापीठ के कामकाज में बेवजह ही राजनीतिक हस्तक्षेप बढेगा. ऐसे में विद्यार्थी हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस निर्णय को जल्द से जल्द रद्द किया जाना चाहिए. साथ ही विगत तीन वर्षों से प्रलंबित छात्रवृत्ति का पात्र लाभार्थी छात्रों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाना चाहिए. अभाविप के महानगर मंत्री चिन्मय भागवत के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में अभाविप के अनेकों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button