अमरावती

सफेद सोना ८ हजार के पार, ३०० रुपए से बढे़ दाम

किसानों का मिली राहत

अमरावती / दि. ५ इस सप्ताह में गांठे और रुई की दरों में कुछ प्रमाण में बढ़ोतरी होने से सफेद सोना और भी चमक गया है. ७ हजार ७५० रुपयों पर गए दाम ने अब फिर से वृद्धि हुई है. सोमवार को कपास को ८ हजार १०० से ८१२५ रुपए क्विंटल भाव मिला है. और भी दरवृद्धि होगी, इस उम्मीद से किसान कपास का संग्रहण करने से बाजार में आवक कम है. दो माह पूर्व ८ हजार रुपए भाव रहने वाला कपास के दाम ५०० रुपए से घटने से किसानों ने भंडारण किया था. रुई, गांठे के अलावा तेल के दरों में कमी आने से कपास के दाम कम हुए थे. वैसे देखा जाए तो पिछले वर्ष के खरीफ में अतिवृष्टि व निरंतर बारिश से कम से कम एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कपास का नुकसान होने से औसतन उत्पादन में कमी आई है. तथा देश में ऐसी ही स्थिति रहने से कपास को शुरुआत से ही ८ हजार रुपए भाव मिला है. पिछले वर्ष कपास को १३ हजार से अधिक भाव मिलने से इस वर्ष कपास की बुवाई बढी है.
* इस प्रकार मिला भाव (रु./क्विं.)
१८ मार्च – ७७०० से ७८५०
२३ मार्च -७८०० से ७८५०
२५ मार्च -७७५० से ७८००
२८ मार्च – ७७०० से ७७५०
३ अप्रैल – ८१०० से ८१२५

Related Articles

Back to top button