अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सफेद सोने को भाव नहीं

निजी मार्केट में भी रुकी आवक

* सहेजकर रखने का रुझान
अमरावती/दि.10 – कपास का निर्यात बंद होने से स्थानीय खुले मार्केट में अच्छे दाम नहीं मिल रहे है. जिससे आवक कम हो गई है. बताया जा रहा है कि, किसानों ने फिलहाल अपना माल सहेजकर रखने का निर्णय किया है. बता दें कि, खुले मार्केट में कपास को प्रति क्विंटल 7100 और सीसीआई के खरीदी केंद्रों पर 7450 रुपए दाम मिल रहे है. ऐसे में किसानों को दरवृद्धि की आशा बनी हुई है.
* गारमेंट हब में निर्यात रुकी
बांग्लादेश में गारमेंट का बडा उद्योग है. वहां भारत से कपास आयात की जाती. फिलहाल वहां राजनीतिक अस्थिरता होने से भारत से निर्यात रुका हुआ है. जिसके कारण कपास उद्योग को बडा झटका लगा है. भारत से बांग्लादेश में लगभग 16 लाख और चीन में करीब 12 लाख गांठों का निर्यात होता था.
* अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रेट स्थिर
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुई के दाम 70 सेंट पर स्थिर है. एक पाउंड अर्थात 450 ग्राम रुई के यह दाम है. देश में कपास की गांठ को 52 से 53 हजार रुपए रेट मिल रहे है. सरकी के भी रेट 3300 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे है. व्यापारियों के अनुसार बाजार में रेट स्थिर है.

Back to top button