15 वर्षो बाद मंडी में सफेद सोने की खरीदी
मुहुर्त में 300 क्विंटल, 7800-8200 के भाव
* प्रशासक चव्हाण की पहल से बडी सफलता
अमरावती/दि.22- फसल मंडी के प्रशासक महेंद्र चव्हाण की पहल से कोई डेढ दशक बाद मंडी में आज गुढी पाडवा पर कपास की खरीदी की शुरुआत हुई. पहले दिन लगभग 300 क्विंटल माल 7800-8200 की रेट से खरीदा गया. नांदगांव पेठ के कास्तकार कापडे और बेलोरा के नीलेश देशमुख ने कपास की गाडियां मंंडी में लाई थी.
* काटे और वाहनों का पूजन
मंडी में अनेक वर्षो बाद कपास खरीदी प्रारंभ होने से गुढी पाडवा का मुहुर्त साध्य किया गया. कपास लदे वाहनों और काटे का चव्हाण तथा खरीदीदार के हस्ते पूजन किया गया. ऐसे ही कास्तकारों का भी सत्कार किया गया. कपास का मार्केट अमरावती में बिखरा था. उसे एक जगह पर लाने का प्रयास नियम-कायदों को अनुसरण कर प्रशासक चव्हाण ने पहल की है. जिसे बडी सफलता माना जा रहा है. आज मुहुर्त खरीदी दौरान शहर व जिले के प्रमुख कपास व्यवसायी राजीव पमनानी, अनिल पनपालिया, शंकर आहूजा, अनूप राठी, आसीफ भाई, इब्राहिम भाई के साथ ही कपास खरीदी इंचार्ज पवन देशमुख और सचिव दीपक विजयकर की उपस्थिति रही. मंडी की कपास खरीदी को प्रशासक की बडी उपलब्धी माना जा रहा है. आने वाले दिनों में और भी बडी मात्रा में कपास खरीदी यहां होने की संभावना है.