अमरावती

आंदोलन किसने भडकाया

पुलिस तैयार कर रही है गोपनीय रिपोर्ट

अमरावती/दि.13 – गुुरुवार को दोपहर पंचवटी चौक पर विद्यार्थियों का शुरु रहने वाला आंदोलन अचानक उग्र हो जाने से पुलिस आंदोलन भडकाने वालों की तलाश कर गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर रही है.
एमपीएससी की परीक्षा रविवार 14 मार्च को होने वाली थी. किेंतु अचाानक परीक्षा आगे ढकेले जाने से परीक्षार्थी विद्यार्थियों में तीव्र आंदोलन निर्माण हुआ और बडी संख्या में विद्यार्थी पंचवटी चौक पर आकर रास्ते पर बैठे थे. उस समय पुलिस भी तैनात थी. किंतु अचानक विद्यार्थियों का आंदोलन भडक गया. इस कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा. जिससे विद्यार्थियों में भागदौड मच गई. किंतु पुलिस व्दारा हिरासत में लिये गए विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का अपराध दर्ज न करते हुए उन्हें सुरक्षित छोड दिया गया. किंतु विद्यार्थियों का आंदोलन अचानक किस तरह भडक गया और किसन आंदोलन भडकाने का काम किया, इस बाबत पुलिस घटनास्थल के कुछ वीडियो व फोटोज देखकर उसके आधार पर खुफिया रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेंगे.

Back to top button