अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

होर्डिंग दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन ?

पूर्व विधायक सुनील देशमुख का प्रश्न

अमरावती/ दि. 18 – शहर के पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने मुंबई के घाटकोपर में हुए भयंकर होर्डिंग हादसे के आलोक में अमरावती महानगरपालिका से प्रश्न किया है कि अमरावती में भी ऐसी दुर्घटना हो जाए तो किसे जवाबदेह माना जायेगा ? देशमुख ने पूछा कि सभी बिलबोर्ड का स्ट्रक्चरल ऑडिट कब शुरू होगा और कब तक पूरा होगा. इसके लिए मनपा ने जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की है क्या ?
देशमुख ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में अंधड के कारण विशाल बिलबोर्ड जमीन से उखडकर धराशाही हो जाने से 17 लोगों की जान चली गई. अमरावती में भी इर्विन चौक पर ऐसी उंची इमारत का एक होर्डिंग पिछले माह धराशाही हो गया था. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. अभी प्रदेश की तरह अमरावती में भी बिलबोर्ड का मुद्दा गूंज रहा है. उन्होंने मनपा से जानना चाहा कि अमरावती में विज्ञापनों के लिए कुल कितने बिल बोर्ड हैं. जमीन पर कितने हैं, मनपा अथवा सरकारी जमीन पर कितने हैं, निजी जमीन पर कितने हैं. कितने अधिकृत हैं. कितने वर्षो से लगाए गये हैं. होर्डिंग कौन सी विज्ञापन कंपनी के हैं. उनके संचालक कौन हैं ? मनपा को गत 10 वर्षो में बिलबोर्ड से कितनी आमदनी प्रतिवर्ष हुई है ?
डॉ. देशमुख ने जानना चाहा कि सभी बिलबोर्ड का आखरी स्ट्रक्चरल ऑडिट कब किया गया था. राजापेठ तथा सिटी कोतवाली ने अवैध होर्डिंग के बारे में शिकायतें दी गई थी. उन शिकायतों का क्या हुआ ? क्या स्थिति हैं, इस बारे में जानकारी भी पूर्व विधायक ने मांगी है. मनपा को फिलहाल होर्डिंग के माध्यम से कितना पैसा मिल रहा है ? डॉ. देशमुख ने पूछा कि कोई जनहानि होर्डिंग के कारण होने पर कौन से विभाग अथवा कौन से अधिकारी की जिम्मेदारी होगी ?

Related Articles

Back to top button